आसान कारोबार वाले राज्यों की रैंकिंग सूचि में आंध्र प्रदेश नंबर वन
औद्यौगिक नीति और संवर्धन विभाग डीआईपीपी ने आसान कारोबार वाले राज्यों की रैंकिंग जारी की।
रैंकिंग में आंध्रप्रदेश कुल 98.42 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तेलंगाना को दूसरा तथा हरियाणा को तीसरा स्थान मिला है। रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश , असम और बिहार सबसे तेज आगे बढने वाले राज्य के रुप में सामने आए हैं।
यह रैंकिंग विश्व बैंक और डीआईपीपी मिलकर तैयार करती है। इस रैंकिंग में कंस्ट्रक्शन परमिट, श्रम कानून, पर्यावरण रजिस्ट्रेशन, जमीन की उपलब्धता और सिंगल विंडो सिस्टम को पैमाना बनाया जाता है।
No comments:
Post a Comment