Sunday, 8 July 2018

current affairs daily dose

Like & Share Our Page,,,,☝
current affairs daily dose
• राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने शॉटपुट ऐथलीट इंदरजीत सिंह पर जितने साल का बैन लगा दिया है- चार साल

• आरबीआई ने बैंकों को जितने चिन्हित ज़िलों में प्राथमिकता के आधार पर मिलने वाले कर्ज़ के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को पर्याप्त कर्ज़ मुहैया कराने का निर्देश दिया है-121
• जिस देश ने दो परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण चीन में करेगा जिनके काम शुरू करने की उम्मीद क्रमश: 2026 और 2027 तक है- रूस
• नीति आयोग द्वारा जिस शहर में भारत का पहला वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा- नई दिल्ली
• जापान के धार्मिक नेता नाम जिसे हाल ही में 1995 के टोक्यो अंडरग्राउंड नर्व गैस हमले मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई - शोको असहारा
• रिलायंस द्वारा बीते वित्त वर्ष में बतौर जीएसटी दी गई राशि है - 42553 करोड़ रुपये
• यूके नेशनल ओशियनोग्राफिक सेंटर द्वारा जारी शोधपत्र के अनुसार वर्ष 2100 तक समुद्री जल स्तर में बढ़ोतरी से प्रतिवर्ष वैश्विक इतना खर्च आएगा – 14 ट्रिलियन डॉलर
• वह स्थान जहां से अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली के लिए मुख्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शन किया गया – श्रीहरिकोटा
• रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने चीन के इस बैंक को भारत में अपनी पहली शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है - बैंक ऑफ चाइना
• वह कानून जिसे यूरोपियन यूनियन ने यूरोपियन संसद में रद्द कर दिया - यूरोपियन यूनियन कॉपीराइट कानून
• जिस हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकार को रोडवेज़ और सार्वजनिक परिवहन के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच 15 दिनों में कराने का आदेश दिया है- उत्तराखंड हाईकोर्ट
• जिस देश में निजी तौर पर संचालित हिंदू धर्म के स्वामीनारायण स्कूल को बंद करने से रोकने हेतु शुरू किए गए एक हस्ताक्षर अभियान में करीब 3,500 से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं- ब्रिटेन

No comments: