Sunday, 8 July 2018

हैदराबाद पुलिस एकेडमी में पहली बार 122 में से 119 #IPS ऑफ़िसर फेल.

हैदराबाद पुलिस एकेडमी में पहली बार 122 में से 119 #IPS ऑफ़िसर फेल..
————————————————————————————
सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में IPS में
चुने जाने से पहले दी जाने वाली परीक्षा में 122 में से 119 अफसर फेल हो गए. देश में ऐसे नतीजे अगर नेशनल पुलिस अकादमी से आने लगें तो चौंकना लाज़मी है।
फेल हुए 119 ऑफ़िसर एक या उससे ज्यादा विषयों में असफ़ल हुए हैं. इस बैच में कुल 136 अफसर हैं. इनमें 14 Foreign पुलिस फोर्स से हैं. हालांकि इसके बावजूद इन्हें उनके कैडर में तैनाती दी जाएगी. पर इस एग्जाम को पास करना उनके लिए जरूरी होगा.परीक्षा के लिए तीन मौके और दिए जाएंगे, वरना आगे वो अपनी सर्विस जारी नहीं रख पाएंगे.
-2 या 3 अॉफ़िसर ही सभी विषयों में पास हो सके.
-ज्यादातर लॉ एंड ऑर्डर और आंतरिक सुरक्षा के विषयों में फ़ेल.
-अवॉर्ड जीतने वाले अॉफ़िसर भी हुए इस परीक्षा में फेल.
- 90 % प्रशिक्षार्थी एक या उससे ज्यादा विषयों में फ़ेल हुए।
(TOI)

No comments: