Saturday, 21 July 2018

Current Affairs 20 July 2018

Current Affairs 20 July 2018

•    वह देश जिसने अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास युमई (तिब्बत) में मानवरहित स्वचालित मौसम निगरानी केंद्र की स्थापना की है- चीन

•    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हरिद्वार से उन्नाव के बीच गंगा किनारे से जितने मीटर के दायरे को ‘नो डेवलपमेंट ज़ोन’ घोषित किया है-100 मीटर

•    कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

•    वह देश जिसने फिर से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक शिकायत दर्ज कराई है- ईरान

•    जिस देश द्वारा टैरिफ लागू करने और ट्रेड वॉर की धमकी के बीच यूरोपीय संघ (ईयू) ने जापान के साथ अब तक के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका

•    वह देश जिसे वर्ष 2019 में पछाड़कर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा – ब्रिटेन

•    आर्थिक अपराधों पर लगाम लगाए जाने हेतु लोकसभा द्वारा पारित विधेयक - आर्थिक भगोड़ा अपराधी विधेयक, 2018

•    भारत का वह पड़ोसी देश जिसने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किये – म्यांमार

•    भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जल्द ही 100 रुपये के नये नोट जारी किये जाने की घोषणा की गई. इसके पृष्ठ भाग में चित्र अंकित होगा – रानी की वाव

•    गीत लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में.. के लेखक थे, जिनका हाल ही निधन हो गया – गोपाल दास नीरज

👉 मंत्रिमंडल ने ____ वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्‍कर्म के दोषियों को मौत की सज़ा सहित कठोर दंड के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है -12

👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने इस जिले में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जुलाई 2018 में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है -देवरिया

👉 दिल्ली वार्ता भारत और इस समूह के बीच जुड़ाव है -ब्रिक्स

👉 महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर कैदियों को विशेष छूट का चरण -1 का आयोजन __ होगा - 2 अक्टूबर, 2018

👉 महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी -2 अक्टूबर, 2018

👉 दिल्ली वार्ता-2018 का 10वां संस्करण इस स्थान पर शुरू हुआ -नई दिल्ली

👉 सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने के लिए महिलाओं को मौलिक अधिकार है। सबरीमाला मंदिर इस राज्य में स्थित है -केरल

👉 इस देश में पिछले 2 वर्ष से चल रहे आपात स्थिति 19 जुलाई को समाप्त हो गयी -तुर्की

👉 एक्सरसाइज पिच ब्लैक इस देश के वायु सेना द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक युद्ध अभ्यास है -ऑस्ट्रेलिया

👉 इस देश ने 19 जुलाई को कानून पारित किया है, कि केवल यहूदियों को देश में आत्मनिर्भरता का अधिकार है -इजराइल

👉 एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप-2018 का आयोजन इस शहर में किया गया -नई दिल्ली

👉 सोटेविले एथलेटिक्स में इस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता है -नीरज चोपड़ा

👉 इस देश ने अरुणाचल प्रदेश सीमा के निकट तिब्बत में मानवरहित स्वचालित मौसम अवलोकन केंद्र की स्थापना की - चीन

👉 हाल ही में नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में ___ ने डीएनए प्रौद्योगिकी (उपयोग एवं अनुप्रयोग) विनियमन विधेयक-2018 को मंजूरी दे दी है -केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने

👉 वीरेश कुंडू इस खेल से सम्बंधित हैं -कुश्ती

👉 आरसीईपी का पूरा नाम है -क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी

👉 नीरज चोपड़ा इस खेल से सम्बंधित हैं -भाला फेंक

No comments: