Topic- GS – 3- Environment
डॉल्फिन आबादी भारत के एकमात्र डॉल्फिन अभयारण्य में गिरावट आई है
ड्रेजिंग, फ्रेट ट्रांसपोर्ट, प्रदूषण, और प्रबंधन योजना की कमी भारत के एकमात्र डॉल्फ़िन अभयारण्य, बिहार के भागलपुर जिले में विक्रमशिला गंगाटिक डॉल्फिन अभयारण्य (वी.जी.डी.एस.) को खतरे में डाल देती है।
वर्ष 2015 में 207 से अभयारण्य में डॉल्फ़िन की संख्या घटकर 154 हो गई थी।
हाल के वर्षों में ड्रेजिंग गतिविधि में कई गुना वृद्धि हुई है क्योंकि मौजूदा भारतीय सरकार ने पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय जलमार्ग -1 में वाराणसी से हल्दिया तक गंगा का विस्तार घोषित कर दिया है।
सर्वेक्षण में शामिल विशेषज्ञों ने प्रदूषण, मानव हस्तक्षेप, गाद और नदी में जल प्रवाह और पानी के स्तर में कमी को दोषी ठहराया है।
संबंधित जानकारी
विक्रमशिला गंगाटिक डॉल्फिन अभयारण्य
विक्रमशिला गंगाटिक डॉल्फिन अभयारण्य (वी.जी.डी.एस.), भारत के बिहार, भागलपुर में सुल्तानगंज और कहलगांव कस्बों के बीच गंगा नदी का विस्तार 65 किलोमीटर है ।
यह लुप्तप्राय गंगा नदी डॉल्फ़िन की रक्षा के लिए 1991 में स्थापित एक संरक्षित क्षेत्र है।
Gangetic Dolphin
आई.यू.सी.एन. के तहत लुप्तप्राय
भारत के गंगा-ब्रह्मपुत्र बेल्ट के लिए स्थानिक
ताजे पानी के आवास में पाए जाते हैं
Source- Down to earth
No comments:
Post a Comment