1857 के विद्रोह के असफलता के कारण
1- विद्रोहियो मे नेतृत्व की ख़ासी कमी, सैनिक संगठन और एकजुटता का अभाव था।
2- ग्वालियर का सिंधिया, इंदौर का होल्कर और हैदराबाद निजाम जैसे राजघरानों ने अंग्रेज़ो की खुलकर चाटुकारिता एवं चमचागीरी कर अपना समर्थन प्रदान किया था।
3- उच्च वर्ग तथा मध्य वर्ग के अधिकांश लोग, सूदखोर, व्यापारी वर्ग, बंगाल के जमीदार अंग्रेज़ो के प्रति वफादारी बने रहे।
4- आधुनिक शिक्षा प्राप्त भारतीयो ने भी विद्रोहियो का समरथन नहीं किया तथा अंग्रेज़ो की चाटुकारिता कर रहे थे, जैसा आज भी आप देख सकते हैं।
5- विद्रोह के बारे मे जॉन लारेंस ने कहा की अगर विद्रोहियो मे एक भी नेता यदि योग्य होता तो हम सदा के लिए हार जाते।
No comments:
Post a Comment