Current affairs
1.राष्ट्रपति ने पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय बनाने के अध्यादेश को मंजूरी दी
i. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिपुर में देश के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय बनाने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है.
ii. इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मई 2018 में अनुमति दे दी थी. राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश , 2018 राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2017 की तर्ज पर होगा जिसे 2017 को लोकसभा में पेश किया गया था.
2. मेनका गांधी ने भारत के पहली उन्नत डीएनए फोरेंसिक लैब की आधारशिला रखी
i. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने उन्नत फोरेंसिक विश्लेषण की आवश्यकता वाले मामलों के बैकलॉग को कम करने के प्रयासों के रूप में चंडीगढ़ में भारत की पहली उन्नत डीएनए फोरेंसिक प्रयोगशाला की आधारशिला रखी.
ii.निर्भय निधि से, 99.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, अत्याधुनिक 'सखी सुरक्षा' प्रयोगशाला, केन्द्रीय फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी परिसर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ किए गए अपराधों की जांच और अभियोजन में सहायता के काम आएगी
3. आयकर विभाग ने नई बेनामी लेनदेन सूचनार्थियों की पुरस्कार योजना शुरू की
i. आयकर विभाग ने काले धन की खोज करने और कर चोरी को कम करने के लिए आयकर विभाग के प्रयासों में लोगों की भागीदारी के लिए "बेनामी लेनदेन सूचना पुरस्कार योजना, 2018" नामक एक नई इनाम योजना जारी की है.
ii.इस योजना का उद्देश्य लोगों को बेनामी लेनदेन और संपत्तियों के साथ-साथ ऐसे छिपे निवेशकों और लाभकारी मालिकों द्वारा ऐसी संपत्तियों पर अर्जित आय के बारे में जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित करना है.
4. सरकार ने नई योजना 'सेवा भोज योजना' शुरू की
i. केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 'सेवा भोज योजना' नामक एक नई योजना शुरू की, जिसके तहत भोजन/प्रसाद लंगर/भंडारा पर केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर (CGST) और एकीकृत वस्तु और सेवाकर (IGST) का केन्द्रीय सरकार का हिस्सा लौटा दिया जायेगा. जो धार्मिक संस्थानों द्वारा मुफ्त में पेश किया जा रहा है.
ii.यह योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए लॉन्च की गई है जिसमें 325.00 करोड़ रुपये का कुल परिव्यय है.
अंतर्राष्ट्रीय समाचार
5. जियसपे कोंटे ने नई जनवादी सरकार के लिए इटली के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
i. जिएसेपे कॉन्टे ने इटली की नई जनवादी सरकार के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली है. अकादमिक और राजनीतिक शुरुआत करने वाले कॉन्टे, विरोधी प्रतिष्ठान फाइव स्टार मूवमेंट (M5S) और फार-राईट लीग पार्टी के मंत्रियों की सरकार का नेतृत्व करेगा.
ii.53 वर्षीय ने अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ली, जिसमें प्रमुख मंत्री पदों में M5S नेता लुइगी डि माईओ और लीग के प्रमुख मंत्रीस्तरीय पदों पर होंगे.
बैंक ऑफ़ इंडिया परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य-
इटली राजधानी-रोम, मुद्रा-यूरो.
मोदी सिंगापुर यात्रा:मुख्य बिंदु
6. मोदी 3 राष्ट्र यात्रा: भारत, सिंगापुर ने 8 प्रमुख समझौतों का आदान-प्रदान किया
i. प्रधान मंत्री मोदी अपने 3 राष्ट्र दौरे के आखिरी चरण में सिंगापुर में हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष ली हसीन लूंग के बीच वार्ता ने दोनों पक्षों के बीच 8 समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसमें सैन्य सहयोग और कनेक्टिविटी के रूप में व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया गया.
ii.उन्होंने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की समीक्षा की और रक्षा सहयोग पर निर्माण करने पर सहमति व्यक्त की. 8 प्रमुख क्षेत्र जिसके अंतर्गत समझौते का आदान-प्रदान किया गया वे इस प्रकार हैं.नौसेना सहयोग,आर्थिक सहयोग,फिनटेक,साइबर सुरक्षा,नर्सिंग,नारकोटिक्स तस्करी और मानव तस्करी का विरोधी,कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन,योजना के क्षेत्र में सहयोग पर नीति आयोग और सिंगापुर सहयोग उद्यम (SCE) के बीच समझौता ज्ञापन.
7. प्रधानमंत्री मोदी 3 राष्ट्र यात्रा: टॉमी कोह पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पूर्व राजनयिक टॉमी कोह को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया. कोह इस वर्ष प्रतिष्ठित पुरस्कार के 10 आसियान (दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र एसोसिएशन) प्राप्तकर्ताओं में से एक थे.
ii.80 वर्षीय कोह ने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के सिंगापुर के राजदूत के रूप में कार्य किया है, और 1981 और 1 982 में लॉ ऑफ़ द सी पर तीसरी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. वह वर्तमान में सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कानून के लिए केंद्र के गवर्नर बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
8. मोदी 3 राष्ट्र यात्रा: भारत ने सिंगापुर के साथ नर्सिंग में किया एमआरए पर हस्ताक्षर
i. भारत ने सिंगापुर के साथ नर्सिंग क्षेत्र में परस्पर मान्यता सहमति पत्र (एमआरए) पर हस्ताक्षर किये हैं. फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) सहयोगी के साथ किया जाने वाला यह पहला एमआरए है.
ii.यह हमारे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को संस्थागत रूप से विदेशों में बाजारों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा. भारत और सिंगापुर ने सिंगापुर सीईसीए (CECA) की दूसरी समीक्षा का निष्कर्ष निकाला, जिसे आधिकारिक तौर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर की राजकीय यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने घोषित किया था.
बैंक ऑफ़ इंडिया परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य-
सिंगापुर मुद्रा- सिंगापुर डॉलर, राष्ट्रपति-हलिमः याकोब.
खेल समाचार
9. आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में नेपाल, स्कॉटलैंड समेत 4 टीम शामिल
i. आईसीसी ने 12 मौजूदा देशों के अलावा अपनी ODI रैंकिंग सूची में नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल किया है.
ii.पिछले साल आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप जीतकर नीदरलैंड ने ओडीआई का दर्जा और 13-टीम ओडीआई लीग में जगह हासिल की, जबकि क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2018 में स्कॉटलैंड, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात ने तीन प्रमुख सहयोगियों (डच के साथ) के रूप में खत्म करने के बाद ODI का दर्जा हांसिल किया
• इज़रायल और जिस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे- म्यांमार
• हाल ही में जिस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है- संजीता चानू
• सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है-7.7 प्रतिशत
• रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार जितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है- तीसरे साल
• भारत के जिस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी- विकास गौड़ा
• केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ-50 करोड़ डॉलर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को जिस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया- सिंगापुर
• केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए जितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है-1.5 लाख
• चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए जिस वर्ष के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया- वर्ष 2003
• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जिस राज्य में से ताजे फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है- केरल
• जिस सॉफ्टवेयर कंपनी ने हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़ विश्व की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी- माइक्रोसॉफ्ट
• अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-7.3%
• भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, रेलवे, अंतरिक्ष, फार्मा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक और शिक्षा क्षेत्र समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं-15
• प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के तहत रोटोमैक कंपनी और उसके निदेशकों की जितने करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की है-177 करोड़ रुपये
• इंडोनेशिया ने भारत को सामरिक रूप से महत्वपूर्ण किस बंदरगाह के आर्थिक और सैन्य इस्तेमाल की मंजूरी दी है – सबांग
• जिस हाईकोर्ट ने पानी की कमी का सामना कर रहे शिमला के 224 होटलों का पानी का कनेक्शन काटने का आदेश दिया है- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2018 को इंडोनेशियाई नागरिकों को भारत का जितने दिनों का वीज़ा मुफ्त में देने की घोषणा की-30
• पाकिस्तान के पेशावर शहर में हाल ही में जिस सिख नेता की हत्या कर दी गई – चरणजीत सिंह
• वह भारतीय राज्य जिसने विभाजन के चार वर्ष पश्चात् अपने राजकीय चिन्हों की घोषणा की – आंध्र प्रदेश
• शोधकर्ताओं ने इस मानव अंग को 3डी प्रिंट के जरिये विकसित किये जाने की घोषणा की – कॉर्निया
• भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करने के लिए इस नाम से उत्तराखंड में संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया – सूर्य किरण
• यूएस पैसिफिक कमांड का नाम परिवर्तित करके रखा गया - यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड
• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने 28 मई 2018 को जिस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुनिया के पहले पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी- कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
• जिस राज्य सरकार ने 'प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान परियोजना' प्रारम्भ की है- हिमाचल प्रदेश
• केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति को कार्यालय खर्च के लिए प्रति वर्ष जितने लाख रुपये देने का फैसला किया है-1 लाख रुपये
• भारत और जिस देश के बीच 2003 में हुए सीज़फायर समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति बन गई है- पाकिस्तान
• भारत ने जिस बैंक के साथ राजस्थान परियोजना के लिए 21.7 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया- विश्व बैंक
• विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला जो बन गई हैं- संगीता बहल
• देश में हाथियों को संरक्षण प्रदान करने तथा उन्हें आवाजाही का सुरक्षित मार्ग देने हेतु चलाए गये अभियान का नाम है – गज यात्रा
• भारत के वरिष्ठ राजनयिक का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है - पंकज सरन
• शोधकर्ताओं द्वारा हाल ही में इस स्थान पर समुद्र के भीतर पर्वत श्रृंखलाएं एवं गहरी घाटियाँ खोजी गईं – अंटार्कटिका
• इस खिलाड़ी को हाल ही में आईपीएल 2018 के इमर्जिंग प्लेयर के रूप में सम्मानित किया गया – ऋषभ पंत
• उत्तर भारत का वह पर्वतीय क्षेत्र जहां पानी का भीषण संकट छाया हुआ है – शिमला
• अमेरिकी फाइनेंशियल मैगज़ीन बैरंस द्वारा प्रकाशित विश्व के शीर्ष 30 सीईओ की सूची में शामिल अकेले भारतीय का नाम – आदित्य पुरी
• जिस देश में ग्लोबल विंड समिट का पहला संस्करण आयोजित किया गया- जर्मनी
• रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने रक्षा बलों के लिए जितने करोड़ से अधिक के उपकरण खरीद की स्वीकृति दी-6900 करोड़
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिसे पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है- सुधा बालकृष्णन
• जिस देश की रग्बी बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए सिया कोलिसी को राष्ट्रीय टीम स्प्रिंगबॉक्स का कप्तान बनाया है- दक्षिण अफ्रीका
• फिल्म 'पाकीजा' से मशहूर हुईं जिस दिग्गज अभिनेत्री का मुंबई में निधन हो गया- गीता कपूर
• चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में जितने मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं-150 मैच
• इटली के राष्ट्रपति सर्जीयो मैतरेला ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के जिस पूर्व अधिकारी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है- कार्लो कॉटारेली
• जिस फ्रांसीसी अरबपति और दसॉल्ट समूह के चेयरमैन का 28 मई 2018 को उनके पेरिस स्थित कार्यालय में निधन हो गया- सर्ज दसॉल्ट
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग में अध्यापन कार्य में लगे हुए प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है- तेलंगाना सरकार
• वह टीम जिसने वर्ष 2018 का थॉमस कप बैडमिंटन खिताब जीता है- चीन
• आईपीएल-11 में सर्वाधिक 37 छक्के लगाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के जिस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीज़न' का खिताब जीत लिया है- ऋषभ पंत
• लैटिन अमेरिकी देश नाटो में शामिल होने वाला पहला देश जो बन गया है- कोलंबिया
• जिस राज्य सरकार ने राज्य में प्रत्येक किसान के लिए 5 लाख रुपये तक का जीवन बीमा प्रदान करने की एक अनूठी योजना पर काम कर रही है- तेलंगाना
• जिस देश में जनमत संग्रह से ‘गर्भपात’ पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया- आयरलैंड
• कर्नाटक के जिस नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक की सड़क हादसे में मौत हो गई है- सिद्दू बी. न्यामगौड़ा
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने स्कूाली शिक्षा के समग्र विकास हेतु जिस योजना को आरंभ की है- समग्र शिक्षा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में पतरातू सुपर थर्मल पावर परियोजना का शुभारंभ किया गया- झारखंड
• वैश्विक पवन उर्जा सम्मेलन 2018 का आयोजन जिस स्थान पर किया जायेगा- हैम्बर्ग
• हाल ही में पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री जिसे नियुक्त किया गया है- नासिर-उल-मुल्क
• हाल ही में विश्व बैंक द्वारा समर्थित स्वच्छ भारत विज्ञापन अभियान को जिस फिल्म अभिनेता द्वारा लॉन्च किया गया- अक्षय कुमार
• भारत ने हाल ही में जिस देश में अपना दूसरा आईटी कॉरिडोर बनाया- चीन
• भारत ने अपनी सैन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु रूस से जिस मिसाइल रोधी प्रणाली की खरीद पर बातचीत प्रक्रिया पूरी की है- एस-400
1. इज़रायल और किस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे?
a. म्यांमार
b. नेपाल
c. चीन
d. पाकिस्तान
2. हाल ही में किस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है?
a. मीराबाई चानू
b. दीपक लाठेर
c. सतीश कुमार
d. संजीता चानू
3. सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर कितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है?
a. 7.2 प्रतिशत
b. 7.7 प्रतिशत
c. 6.7 प्रतिशत
d. 4.7 प्रतिशत
4. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार कितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है?
a. तीसरे साल
b. चौथे साल
c. दूसरे साल
d. सातवें साल
5. भारत के किस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी?
a. नवजीत कौर
b. विकास गौड़ा
c. हरवंत कौर
d. इनमें से कोई नहीं
6. केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु कितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ?
a. 90 करोड़ डॉलर
b. 50 करोड़ डॉलर
c. 40 करोड़ डॉलर
d. 10 करोड़ डॉलर
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को किस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया?
a. सिंगापुर
b. अफगानिस्तान
c. ईरान
d. चीन
8. केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए कितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है?
a. 3.5 लाख
b. 4.5 लाख
c. 1.5 लाख
d. 2.5 लाख
9. चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए किस वर्ष के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया?
a. वर्ष 2005
b. वर्ष 2003
c. वर्ष 2007
d. वर्ष 2010
10. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने किस राज्य में से ताजे फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है?
a. केरल
b. बिहार
c. पंजाब
d. उत्तर प्रदेश
उत्तर:
1.a. म्यांमार
विवरण: इज़रायल और म्यांमार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे.
2.d. संजीता चानू
विवरण: 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू के डोप टेस्ट मंत फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.
3.b. 7.7 प्रतिशत
विवरण: सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 7.7 प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है.
4.a. तीसरे साल
विवरण: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार तीसरे साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है.
5.b. विकास गौड़ा
विवरण: अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स से पहले 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
6.c. 50 करोड़ डॉलर
विवरण: केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 50 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ.
7.a. सिंगापुर
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को सिंगापुर में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया. भारत की रूपे डिजिटल भुगतान प्रणाली को सिंगापुर की 33 साल पुरानी नेटवर्क फोर इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर्स (एनईटीएस) से जोड़ा गया है.
8.c. 1.5 लाख
विवरण: केन्द्र सरकार ने 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
9.b. वर्ष 2003
विवरण: चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए वर्ष 2003 के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया.
10.a. केरल
विवरण: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने निपाह वायरस (एनआईवी) के संक्रमण के कारण केरल से ताजा फलों और सब्जियों का आयात रोक दिया है.
No comments:
Post a Comment