Saturday, 2 June 2018

1 मई से 31 मई का current affairs. More than 100 current affairs que May current affairs 2018 for upsc only

अब google पर केवल allsarkariexam ही सर्च करें |

1 मई से 31 मई का current affairs
=======================
more than 100 questions
=============I=========
इज़रायल और जिस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे- म्यांमार
• हाल ही में जिस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है- संजीता चानू
• सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है- 7.7 प्रतिशत
• रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार जितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है- तीसरे साल
• भारत के जिस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी- विकास गौड़ा
• केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ- 50
करोड़ डॉलर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को जिस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया- सिंगापुर
• केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए जितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है- 1.5 लाख
• चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए जिस वर्ष के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया- वर्ष
2003
• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जिस राज्य में से ताजे फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है- केरल
• जिस सॉफ्टवेयर कंपनी ने हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़ विश्व की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी-
माइक्रोसॉफ्ट
• अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 7.3%
• भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, रेलवे, अंतरिक्ष, फार्मा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक और शिक्षा क्षेत्र समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं- 15
• प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के तहत रोटोमैक कंपनी और उसके निदेशकों की जितने करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की है- 177 करोड़ रुपये
• इंडोनेशिया ने भारत को सामरिक रूप से महत्वपूर्ण किस बंदरगाह के आर्थिक और सैन्य इस्तेमाल की मंजूरी दी है – सबांग
• जिस हाईकोर्ट ने पानी की कमी का सामना कर रहे शिमला के 224 होटलों का पानी का कनेक्शन काटने का आदेश दिया है-
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2018 को इंडोनेशियाई नागरिकों को भारत का जितने दिनों का वीज़ा मुफ्त में देने की घोषणा की- 30
• पाकिस्तान के पेशावर शहर में हाल ही में जिस सिख नेता की हत्या कर दी गई –
चरणजीत सिंह
• वह भारतीय राज्य जिसने विभाजन के चार वर्ष पश्चात् अपने राजकीय चिन्हों की घोषणा की – आंध्र प्रदेश
• शोधकर्ताओं ने इस मानव अंग को 3डी प्रिंट के जरिये विकसित किये जाने की घोषणा की – कॉर्निया
• भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करने के लिए इस नाम से उत्तराखंड में संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया – सूर्य किरण
• यूएस पैसिफिक कमांड का नाम परिवर्तित करके रखा गया - यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड
• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने 28 मई 2018 को जिस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुनिया के पहले पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी- कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
• जिस राज्य सरकार ने 'प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान परियोजना' प्रारम्भ की है-
हिमाचल प्रदेश
• केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति को कार्यालय खर्च के लिए प्रति वर्ष जितने लाख रुपये देने का फैसला किया है- 1 लाख रुपये
• भारत और जिस देश के बीच 2003 में हुए सीज़फायर समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति बन गई है- पाकिस्तान
• भारत ने जिस बैंक के साथ राजस्थान परियोजना के लिए 21.7 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया- विश्व बैंक
• विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला जो बन गई हैं- संगीता बहल
• देश में हाथियों को संरक्षण प्रदान करने तथा उन्हें आवाजाही का सुरक्षित मार्ग देने हेतु चलाए गये अभियान का नाम है – गज यात्रा
• भारत के वरिष्ठ राजनयिक का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है -
पंकज सरन
• शोधकर्ताओं द्वारा हाल ही में इस स्थान पर समुद्र के भीतर पर्वत श्रृंखलाएं एवं गहरी घाटियाँ खोजी गईं – अंटार्कटिका
• इस खिलाड़ी को हाल ही में आईपीएल 2018 के इमर्जिंग प्लेयर के रूप में सम्मानित किया गया – ऋषभ पंत
• उत्तर भारत का वह पर्वतीय क्षेत्र जहां पानी का भीषण संकट छाया हुआ है –
शिमला
• अमेरिकी फाइनेंशियल मैगज़ीन बैरंस द्वारा प्रकाशित विश्व के शीर्ष 30 सीईओ की सूची में शामिल अकेले भारतीय का नाम – आदित्य पुरी
• जिस देश में ग्लोबल विंड समिट का पहला संस्करण आयोजित किया गया- जर्मनी
• रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने रक्षा बलों के लिए जितने करोड़ से अधिक के उपकरण खरीद की स्वीकृति दी- 6900 करोड़
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिसे पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है- सुधा बालकृष्णन
• जिस देश की रग्बी बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए सिया कोलिसी को राष्ट्रीय टीम स्प्रिंगबॉक्स का कप्तान बनाया है- दक्षिण अफ्रीका
• फिल्म 'पाकीजा' से मशहूर हुईं जिस दिग्गज अभिनेत्री का मुंबई में निधन हो गया-
गीता कपूर
• चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में जितने मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं- 150 मैच
• इटली के राष्ट्रपति सर्जीयो मैतरेला ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के जिस पूर्व अधिकारी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है- कार्लो कॉटारेली
• जिस फ्रांसीसी अरबपति और दसॉल्ट समूह के चेयरमैन का 28 मई 2018 को उनके पेरिस स्थित कार्यालय में निधन हो गया- सर्ज दसॉल्ट
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग में अध्यापन कार्य में लगे हुए प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है- तेलंगाना सरकार
• वह टीम जिसने वर्ष 2018 का थॉमस कप बैडमिंटन खिताब जीता है- चीन
• आईपीएल-11 में सर्वाधिक 37 छक्के लगाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के जिस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीज़न' का खिताब जीत लिया है- ऋषभ पंत
• लैटिन अमेरिकी देश नाटो में शामिल होने वाला पहला देश जो बन गया है- कोलंबिया
• जिस राज्य सरकार ने राज्य में प्रत्येक किसान के लिए 5 लाख रुपये तक का जीवन बीमा प्रदान करने की एक अनूठी योजना पर काम कर रही है- तेलंगाना
• जिस देश में जनमत संग्रह से ‘गर्भपात’ पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया- आयरलैंड
• कर्नाटक के जिस नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक की सड़क हादसे में मौत हो गई है-
सिद्दू बी. न्यामगौड़ा
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने स्कूाली शिक्षा के समग्र विकास हेतु जिस योजना को आरंभ की है- समग्र शिक्षा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में पतरातू सुपर थर्मल पावर परियोजना का शुभारंभ किया गया- झारखंड
• वैश्विक पवन उर्जा सम्मेलन 2018 का आयोजन जिस स्थान पर किया जायेगा-
हैम्बर्ग
• हाल ही में पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री जिसे नियुक्त किया गया है-
नासिर-उल-मुल्क
• हाल ही में विश्व बैंक द्वारा समर्थित स्वच्छ भारत विज्ञापन अभियान को जिस फिल्म अभिनेता द्वारा लॉन्च किया गया-
अक्षय कुमार
• भारत ने हाल ही में जिस देश में अपना दूसरा आईटी कॉरिडोर बनाया- चीन
• भारत ने अपनी सैन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु रूस से जिस मिसाइल रोधी प्रणाली की खरीद पर बातचीत प्रक्रिया पूरी की है-
एस-400
---------------------------------------
second part
-----------------------------------
वह राज्य जहां विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की –
पश्चिम बंगाल
• दिल्ली मेट्रो की फेस-3 की मजेंटा लाइन का वह स्थान जहां देश का सबसे लंबा एस्केलेटर लगाया गया है – जनकपुरी वेस्ट
• इन्हें हाल ही में कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है – के एस रमेश कुमार
• वह देश जहां एक भारतीय रेस्तरां में दो अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट किया जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गये – कनाडा
• वह भारतीय कंपनी जिसने 100 अरब डॉलर के क्लब में पहुंचने का इतिहास रचा – टीसीएस
• एक सर्वेक्षण के माध्यम से इसे देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन घोषित किया गया – कानपुर
• वह स्थान जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किम जोंग उन के साथ आयोजित की जाने वाली शिखर वार्ता स्थगित करने की घोषणा की – सिंगापुर
• मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा शिक्षा क्षेत्र में आरंभ की गई सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – समग्र शिक्षा योजना
• इस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूट की भारत यात्रा के दौरान 50 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये – नीदरलैंड
• विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के पाठ्यक्रमों के लिए डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज़ को मंजूरी प्रदान की –
ऑनलाइन पाठ्यक्रम
• आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरे नासा के अंतरिक्षयान का नाम था - फीनिक्स
• बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी जितने बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं- 5
• भारतीय मूल के जिस नेता को मलेशिया में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने वाले अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पहले शख्स बन गए हैं- गोबिंद सिंह देव
• भारत ने जिस देश की तरफ से स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाने के प्रस्ताव के खिलाफ कड़े कदम उठाने की घोषणा की है- अमेरिका
• जिस देश ने ईरान पर 'अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध' लगाने का संकल्प लिया हैं-
अमेरिका
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई 2018 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस के जिस शहर में अनौपचारिक मुलाकात की- सोची
• समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने गई भारतीय नौसेना की 6 महिला अधिकारियों वाली पहली नौकायान 'तारिणी' जितने देशों की परिक्रमा कर स्वदेश लौट आई-5
• जिस आईआईटी ने यूनाइटेड किंगडम की सरकार की मदद से ऊर्जा विनियमन के लिए भारत का पहला केंद्र स्थापित किया है-
आईआईटी कानपुर
• वह पड़ोसी देश जिसके साथ मिलकर सोशल मीडिया द्वारा जानवरों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है-
नेपाल
• पेशावर की रहने वाली पाकिस्तान की पहली सिख महिला पत्रकार का नाम है – मनमीत कौर
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया – कश्मीर
• वह योजना जिसे बढ़ावा देने तथा छोटे उद्यमियों को ऋण आवंटन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने हाल ही में 40 कम्पनियों के साथ समझौता किया है – मुद्रा योजना
• केरल में चमगादड़ों द्वारा फ़ैल रहे इस वायरस के कारण अब तक छह लोगों की मृत्यु हो गई है –
निपाह
• केंद्र सरकार ने अपनी सफल ‘ई-वीजा’ योजना से जितने करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है- 1,400 करोड़ रुपये
• जिस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक (144) कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए- महेंद्र सिंह धोनी
• जिस राज्य सरकार ने निपा वायरस से 10 लोगों की मौत के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है- केरल सरकार
• त्रिपुरा सरकार ने पुलिस विभाग में सभी स्तरों पर महिलाओं के लिए जितने प्रतिशत पदों को आरक्षित करने का फैसला किया है- 10%
• जिस राज्य के छिंदवाड़ा ज़िले में वर्ष 2007 में शुरू की गई 'अरुणोदय गुल्लक योजना' के तहत 26 बैंक शाखाओं में 6 हज़ार बच्चे 1 करोड़ रुपये जमा करा चुके हैं- मध्य प्रदेश
• इस देश ने अमेरिका द्वारा स्टील और ऐल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चुनौती दी है- भारत
• छत्तीसगढ़ में स्थानीय आदिवासियों को लेकर बनाई गई सीआरपीएफ की बटालियन का नाम – बस्तरिया
• वह देश जिसने चंद्रमा के अँधेरे हिस्से की खोज के लिए उपग्रह प्रक्षेपित किया – चीन
• इन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में पहली महिला पगड़ी धारी सिख अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया –
गुरसोच कौर
• अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर देशों की सूची में भारत का स्थान है – छठा
• वह देश जिसने विश्व का पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र लॉन्च किया – रूस
• हाल ही में ग्वाटेमाला ने इस देश में अपना दूतावास खोला है – यरुशलम
----------------------------
third part
-----------------------------
• वह कम्पनी जिसने हाल ही में पहली बार तीन टायरों वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की – यामहा
• अमेरिकी सीनेट से नियुक्ति को मंज़ूरी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी सीआईए की पहली महिला निदेशक जिसे नियुक्त किया गया हैं- जीना हास्पेल
• मौसम विभाग ने हाल ही में 20 राज्यों में इस नाम के चक्रवाती तूफ़ान आने के खतरे की चेतावनी जारी की – सागर
• जिस दिवंगत अभिनेत्री को हाल ही में भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में मरणोपरांत सम्मान दिया गया है- श्रीदेवी
• वह कम्पनी जिसने हाल ही में लूप परियोजना पर जानकारी साझा की – स्पेस एक्स
• जिस नेपाली पर्वतारोही ने सर्वाधिक 22 बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- कामी रीता
• पर्यावरण मंत्रालय ने समुद्री तटों तथा नदी किनारों की सफाई हेतु इतने दलों का गठन किया – 19
• जिस देश की सरकार ने 1 जून से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म करने की घोषणा की है- मलेशियाई सरकार
• इन्फोसिस ने बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने हेतु जितने भारतीय बैंकों के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ट्रेड फाइनेंस नेटवर्क बनाया है- 07
• दूरसंचार विभाग ने हाल ही में इस प्रकार के सिम को मंजूरी प्रदान की – ई-सिम
• 17 मई 2018 को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया- उत्तम पछरने
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा आम रोगों और प्राथमिकता वाले रोगों के निदान के लिए जारी की गई सूची - आवश्यक डायग्नोस्टिक सूची
• जिस हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा है कि कार चलाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना जुर्म नहीं है-
केरल हाईकोर्ट
• द वेल्थ-एक्स बिलियनेयर सेंसस 2018 के मुताबिक, जिस देश में अरबपतियों की संख्या चीन, जर्मनी और भारत के कुल अरबपतियों की संख्या से अधिक है- अमेरिका
• बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए भ्रष्टाचार के मामले में जितने वर्ष जेल की सज़ा काट रहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को ज़मानत दे दी है- 5 वर्ष
• जिस अभिनेता को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'गली गुलीयां' के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया है-
मनोज बाजपेयी
• वह राज्य जिसका ब्रिटेन के साथ 1500 करोड़ के निवेश के लिए 10 समझौतों पर करार हुआ – हरियाणा
• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जारी एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, जो शहर 2028 तक दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन जाएगा- दिल्ली
• भारत ने विश्व नंबर 8 महिला हॉकी टीम चीन को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मई 2018 को 3-1 से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार जितने मैच में जीत हासिल की- दूसरा
• हाल ही में इस जीव पर किये गये परीक्षण में याद्दाश्त का सफल प्रत्यारोपण किया गया – घोंघा
• वह शहर जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार पहला स्थान प्राप्त हुआ है – इंदौर
• वह देश जिसके पूर्व प्रधानमंत्री पर देश छोड़ने पर रोक लगाई गई है – मलेशिया
• डब्ल्यूएचओ ने 2023 तक खाद्य पदार्थों से ट्रांस फैट एसिड समाप्ति हेतु यह अभियान आरंभ किया – REPLACE
• विश्व का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट इस देश में विकसित किया गया है – चीन
• भारत और जिस देश ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए- पेरू
• विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ ने जिस योजना के तहत उड़ानों के लिए 967 रुपये के शुरुआती किराए की पेशकश की है- उड़ान योजना
• रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में जितने बार 500+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं- 5
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस राज्य में एम्स बनाए जाने के लिए मंजूरी प्रदान की –
झारखंड
• वह देश जिसके बैंक ने भारत के लिए समर्पित निवेश फंड लॉन्च किया – चीन
• पर्यावरण के संरक्षण के लिए कुशल कार्यबल की बढ़ती मांग को पूरी करने हेतु हाल ही में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया कार्यक्रम - हरित कौशल विकास कार्यक्रम
• वह संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 2,39,000 नवजात लड़कियों को मारा जाता है – द लांसेट
• भारतीय मूल के भौतिकी के वैज्ञानिक जिन्हें नौ बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था, जिनका हाल ही में निधन हो गया – ई. सी. जॉर्ज सुदर्शन
• वह स्थान जहां निर्माणाधीन पुल का ढांचा गिर जाने से 15 लोगों की दबकर मौत हो गयी थी – वाराणसी
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में जिसे लगातार दूसरी बार निर्विरोध स्वतंत्र चेयरमैन चुन लिया हैं-
शशांक मनोहर
• वह देश जिसने सर्बिया में आयोजित की गयी चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल में ताजिकिस्तान को 4-2 से हराकर जीत ली है- भारत
• वह देश जो बिम्सटेक 2018 की मेजबानी करेगा- नेपाल
• आरबीआई ने जिस बैंक पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों को कर्ज़ देने और ऊंची लागत की जमाएं स्वीकारने पर प्रतिबंध लगा दिया है- इलाहाबाद बैंक
• जिस भारतीय निशानेबाज़ ने जर्मनी में आयोजित इंटरनैशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन ऑफ हैनओवर में फाइनल मुकाबले में टाईब्रेकर में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता-
हिना सिद्धू
• आरबीआई ने एक आरटीआई के तहत जिस बैंक के घोटाले से जुड़ी निरीक्षण रिपोर्टों को साझा करने से इनकार कर दिया है- पंजाब नैशनल बैंक
• मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 मई 2018 को आईपीएल-11 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स द्वारा धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है- 12 लाख रुपये
• हाल ही में हुए कैबिनेट फेरबदल के तहत इन्हें अस्थायी रूप से वित्त मंत्री बनाया गया है –
पीयूष गोयल
• स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार लेकर इसे स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है – राज्यवर्धन सिंह राठौड़
• कैबिनेट फेरबदल में एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर उन्हें निम्न विभाग दिया गया –
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग
• भारत सरकार द्वारा ई-नैम में जोड़े जाने वाली थोक मंडियों की संख्या – 200
• केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने 14 मई 2018 को जिस राज्य के फगवाड़ा में महिलाओं द्वारा संचालित देश के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत की- पंजाब
• जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की रिपोर्ट के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में मार्च महीने में सुस्ती रहने के बावजूद 2018 जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि बढ़कर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.7%
• वह देश जिसमें साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट, 2017-18 के अनुसार सबसे अधिक इन्टरनेट पर प्रतिबन्ध लगाया गया – भारत
• वह स्थान जहां अमेरिका ने पूर्व घोषणा के इज़राइल में अपना दूतावास तेल अवीव से स्थानांतरित किया – येरुशलम
• बड़ी मात्रा में कर्ज में डूबे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जिस पर आरबीआई द्वारा नया ऋण और नई नौकरियां देने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया – देना बैंक
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि वैवाहिक संबंध टूटने और तलाक के बाद भी कोई महिला अपने पूर्व पति द्वारा की जा रही ज्यादती के खिलाफ इस क़ानून के तहत केस दर्ज करा सकती है - घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम
• वह देश जिसने 13 मई 2018 को पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत ‘टाइप 001ए’ को डालियान पोर्ट से समंदर में परीक्षण के लिए उतार दिया हैं- चीन
• विदेश से धन प्राप्त करने के मामले में दुनिया का सबसे अग्रणी देश है- भारत
• फिच ने भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष के दौरान जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है- 7.3%
• प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश में अरुण तीन पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी है- नेपाल
• रोहिणी एस मोहिते ने एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप के पहले दिन 40 किलोग्राम भारवर्ग में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• पाकिस्तानी खिलाड़ी मंसूर अहमद का हाल ही में कराची में निधन हो गया, वे जिस खेल से संबंधित थे- हॉकी
• हाल ही में भारतीय सेना द्वारा इतनी राशि की गोला-बारूद उत्पादन परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई – 15,000 करोड़ रुपये
• वह टेलिकॉम कम्पनी जिसका भारती एयरटेल के साथ विलय हुआ – टेलिनॉर
• ‘अपनी गंध नहीं बेचूंगा’ कविता के रचनाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया – बालकवि बैरागी
• इन्हें हाल ही में कोस्टा रिका के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है -
कार्लोस अल्वाराडो
------------------------------
Fourth part
--------------------------
• भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है- पनामा
• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार भारतीय अर्थव्यढवस्थाा साल 2018 में 7.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी और 2019 में यह जितनी फीसदी तक पहुंच जाएगी- 7.8 फीसदी
• जिस देश की महिलाएं 24 जून 2018 से गाड़ी चला सकेंगी- सऊदी अरब
• सरकार ने किसानों की सहायता के लिए पेराई सीजन 2017-18 के लिए इस फसल पर प्रति क्विंटल 5.50 रुपये की मदद देने की घोषणा की है – गन्ना
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में नक्सलियों को सरेंडर करने और मुख्यधारा में लौटने पर एक घर और अधिकतम 5 लाख रुपये देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- केरल
• वह शहर जिसमें यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपिंग कोर्स फॉर अफ्रीकन पार्टनर्स (यूएनपीसीएपी) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया है- नई दिल्ली
• हाल ही में इस देश ने सीरिया में ईरान के खिलाफ हवाई हमले की शुरुआत की – इज़राइल
• मलेशिया के आम चुनाव में 92 वर्षीय वरिष्ठ नेता जिन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की -
महाथिर मोहम्मद
• केंद्र सरकार ने तकनीकी पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है - डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप
• फ़ोर्ब्स द्वारा जारी विश्व के ताकतवर लोगों की सूची में भारत के इस उद्योगपति का नाम शामिल है – मुकेश अंबानी
• जिस भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर को मोटापे से गुर्दे की रक्षा के लिए शोध के लिए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए हैं-
ताहिर हुसैन
• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने इतिहास पाठ्यक्रम की समीक्षा करने हेतु समिति बनाने की घोषणा की है- पंजाब
• जिस राज्य के वन मंत्री ने राज्य में वृक्षों को बढ़ाने के लिए स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के साथ ग्रीन सिटी की अवधारणा के कार्यान्वयन की मांग की है- महाराष्ट्र
• हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में नरेंद्र मोदी को दिया गया स्थान है – 9वां
• केंद्र सरकार द्वारा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम के नौवें चरण में इतने भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा – 86
• वह कम्पनी अथवा संगठन जिसके साथ उबर ने मिलकर फ्लाइंग टैक्सी विकसित करने हेतु समझौता किया है – नासा
• हाल ही में भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट का इस रिटेल कम्पनी ने अधिग्रहण किया – वॉलमार्ट
• जिस राज्य सरकार ने यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को क्रमश: 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये देने की घोषणा की है-
बिहार सरकार
• जिस देश ने 09 मई 2018 को वायु प्रदूषण की निगरानी हेतु दुनिया के सबसे पहले 'फुल-स्पेक्ट्रम हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग उपग्रह' का सफल प्रक्षेपण किया है- चीन
• वह देश जिसने 2015 के ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की-
अमेरिका
• फ्लिपकार्ट के सबसे बड़े निवेशक का नाम जिसने वॉलमार्ट को उसकी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची – सॉफ्टबैंक
• संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सितंबर 2019 में इस स्थान पर जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आयोजित करने के लिए घोषणा की – न्यूयॉर्क
• हाल ही में जिस भारतीय-अमेरिकी महिला को अमेरिका में अंतरिम सिविल कोर्ट जज नियुक्त किया गया है- दीपा आंबेकर
• भारत के जिस पुरुष खिलाड़ी को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी नवीनतम बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है- किदांबी श्रीकांत
• भारत और जिस देश ने दवाओं से संबंधित अपराधों का मुकाबला करने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया- श्रीलंका
• हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले की सुनवाई को इस जगह ट्रांसफर कर दिया है – पठानकोट
• जिस ऐप के ज़रिये अपने सदस्योंे अथवा हितधारकों को विभिन्नए तरह की ई-सेवाएँ मुहैया कराने वाली कर्मचारी भविष्यट निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक नई सेवा शुरू की है- उमंग ऐप
• दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 जिस देश में आयोजित की जा रही है- श्रीलंका
• नीति आयोग और जिस कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर फसल उपज भविष्यवाणी मॉडल विकसित करेगी- आईबीएम
• हाल ही में नासा ने लगभग पूरी पृथ्वी के लिए इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा की चेतावनी जारी की है – सोलर तूफ़ान
• नासा द्वारा मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया गया मिशन – इनसाइट
• उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पलायन के चलते पूरी तरह खाली हो चुके गांवों की संख्या है – 734
• सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस राज्य के पूर्व-मुख्यमंत्रियों को उनके सरकारी आवास खली करने को कहा गया है - उत्तर प्रदेश
• वह देश जहां ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2000 से अधिक लोग बेवजह हिरासत में बंद हैं – सऊदी अरब
• भारत और जिस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थानों के माध्यम से राजनयिक सहयोग मजबूत करने का समझौता किया है-
ग्वाटेमाला
• भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ जितने मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए- 200 मिलियन डॉलर
• कोलंबो में दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जो देश शीर्ष पर रहा है- भारत
• जिस देश के शोधकर्ताओं ने पोर्टेबल 3डी स्किन प्रिंटर बनाया है जो स्किन टिश्यू (ऊतक) बनाकर गहरे घाव भर सकता है- कनाडा
• केंद्र सरकार ने हिंसा पीड़ित महिलाओं की तत्काल मदद के लिए नौ राज्यों में इतने वन स्टॉप सेंटर्स स्थापित करने की मंजूरी दे दी है – 100
• हाल ही में इस देश में विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री आरंभ की गई – ऑस्ट्रेलिया
• सेना में महिलाओं को इस प्रकार की भूमिका में छोड़कर अन्य भूमिकाओं में स्थायी कमीशन दिया जायेगा – लड़ाकू भूमिका
• रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कार्यकाल है – चौथा
• राज्यसभा के नियमों में परिवर्तन हेतु बनाई गई समिति के अध्यक्ष होंगे – वी के अग्निहोत्री
• एफएसएसएआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार डिब्बाबंद उत्पादों में कुल एनर्जी की तुलना में ट्रांस-फैट एवं सोडियम की एनर्जी की मात्रा 10 प्रतिशत अधिक होने पर उसे दर्शाया जाना चाहिए - लाल रंग से
• भारत ने लिबरेशन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ग्रां प्री प्रतियोगिता में जितने रजत पदक जीते हैं-2
• केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 07 मई 2018 को भारत और जिस देश के बीच संशोधित दोहरे कराधान बचाव संधि (डीटीएए) को अधिसूचित कर दिया है- कुवैत
• भारत और जिस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थानों के माध्यम से राजनयिक सहयोग मजबूत करने का समझौता किया है-
ग्वाटेमाला
• भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ जितने मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए- 200 मिलियन डॉलर
• कोलंबो में दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जो देश शीर्ष पर रहा है- भारत
• जिस देश के शोधकर्ताओं ने पोर्टेबल 3डी स्किन प्रिंटर बनाया है जो स्किन टिश्यू (ऊतक) बनाकर गहरे घाव भर सकता है- कनाडा
• केंद्र सरकार ने हिंसा पीड़ित महिलाओं की तत्काल मदद के लिए नौ राज्यों में इतने वन स्टॉप सेंटर्स स्थापित करने की मंजूरी दे दी है – 100
• हाल ही में इस देश में विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री आरंभ की गई – ऑस्ट्रेलिया
• सेना में महिलाओं को इस प्रकार की भूमिका में छोड़कर अन्य भूमिकाओं में स्थायी कमीशन दिया जायेगा – लड़ाकू भूमिका
• रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कार्यकाल है – चौथा
• राज्यसभा के नियमों में परिवर्तन हेतु बनाई गई समिति के अध्यक्ष होंगे – वी के अग्निहोत्री
• एफएसएसएआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार डिब्बाबंद उत्पादों में कुल एनर्जी की तुलना में ट्रांस-फैट एवं सोडियम की एनर्जी की मात्रा 10 प्रतिशत अधिक होने पर उसे दर्शाया जाना चाहिए - लाल रंग से
• भारत ने लिबरेशन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ग्रां प्री प्रतियोगिता में जितने रजत पदक जीते हैं-2
• केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 07 मई 2018 को भारत और जिस देश के बीच संशोधित दोहरे कराधान बचाव संधि (डीटीएए) को अधिसूचित कर दिया है- कुवैत
------------------------------------------
Fifth part
===================
जिस देश की कंपनी इहैंग इग्रेट ने 1374 ड्रोन उड़ाकर एकसाथ सर्वाधिक ड्रोन उड़ाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया- चीन
• वह हाईकोर्ट जिसने हाल ही में सिख छात्रों को सीबीएसई द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी के दौरान कड़ा और कृपाण ले जाने की अनुमति दे दी-
दिल्ली हाईकोर्ट
• जिस देश के रक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के सभी सैन्य अड्डों पर चीनी फोन हुआवेई और ज़ेडटीई की बिक्री पर रोक लगा दी है- अमेरिका
• विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे जिस भाषा से जुड़े थे- मलयालम
• जिस बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया है-
आईसीआईसीआई बैंक
• अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के सदस्यों द्वारा हाल ही में जिस वर्ष तक शिपिंग से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन क

No comments: