Thursday, 21 June 2018

करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_२०_जून_२०१८

#करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_२०_जून_२०१८
•    जिस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में पत्रकारों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है-  गूगल
•    श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 'गेंद की दशा बदलने' का दोषी पाए जाने पर
जितने टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है-   एक
•    जिस राज्य सरकार ने तय किया है कि वह स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को हर 6 महीने पर 3 साल तक प्रत्येक पेड़ लगाने के लिए 50 रुपये का भुगतान करेगी-  हरियाणा सरकार*l
•    वह मंत्रालय जिसने हाल ही में राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की –  मानव संसाधन मंत्रालय
•    वह देश जिसने हाल ही में स्पेस फ़ोर्स बनाने की घोषणा की –  अमेरिका
•    वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की –  *lअमेरिका
•    ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब जिसने जीता-  अनुकृति वास
•    जिसे आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में जून 2018 में नियुक्त किया गया है-  संदीप बख्शी
•    केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने बाढ़ की भविष्यवाणी हेतु जिस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ साझेदारी की है-  गूगल
•    मुख्य आर्थिक सलाहकार का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया -  अरविन्द सुब्रह्मण्यन
•    ऑडी के सीईओ का नाम जिन्हें बर्लिन पुलिस से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया - रूपर्ट स्टैडलर
•    वह राज्य जहां गठबंधन सरकार के टूटने से राज्यपाल शासन लगाया गया –  जम्मू-कश्मीर