Friday 15 June 2018

गंभीर समस्या~उत्तर भारत में मैदान से पहाड़ तक धूल की चादर

गंभीर समस्या~उत्तर भारत में मैदान से पहाड़ तक धूल की चादर

**वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, चंडीगढ़ एयरपोर्ट की सभी व आइजीआइए की दो दर्जन उड़ानें

उत्तर भारत के कई हिस्से शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन धूल की चादर से ढके रहे। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा का हाल सबसे बुरा रहा। विजिबिलिटी कम होने के कारण चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सभी 32 फ्लाइट्स रद रहीं।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आइजीआइए) पर भी आने-जाने वाली दो दर्जन उड़ानों का संचालन रद रहा। दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए एलजी अनिल बैजल ने यहां रविवार तक भवन निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में 48 घंटे तक सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। राजस्थान व बलूचिस्तान (पाकिस्तान) के रेगिस्तानी व मैदानी इलाकों से उठी धूल भरी हवाओं ने सबसे अधिक दिल्ली व पंजाब हरियाणा की आबोहवा को बिगाड़ा है।

मौसम विभाग की मानें तो धूल का यह गुबार व गर्म हवा का असर शनिवार शाम तक ही छंट पाएगा। शनिवार व रविवार को हल्की बारिश की संभावना है।

राजस्थान में बुधवार दोपहर बाद चली धूलभरी आंधी और फिर कुछ जिलों में हुई हल्की बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है।

वहीं, उत्तराखंड में भी धूल की परत दूसरे दिन छाई रही। अगले 48 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल, पौड़ी में 70 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है।

उधर, हरियाणा सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए हैं। धूल के कारण पंचकूला और गुरुग्राम में स्थिति सबसे खराब रही है।

उत्तर प्रदेश में 18 की मौत : समूचा उत्तर प्रदेश धूल भरी धुंध की आगोश में रहा। वहीं, आंधी-बारिश ने आंबेडकरनगर, सीतापुर, गोंडा में भारी तबाही मचाई है। इस दौरान हुए हादसों में 13 की मौत हो गई और छह घायल हो गए।

दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण भी पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।पीएम 10 का खतरनाक लेवल गुरुवार सुबह आनंद विहार में रहा....पीएम 2.5 का लेवल, जो काफी गंभीर है...।

धन्यवाद

No comments: