Friday, 22 June 2018

विश्व के 92% परमाणु हथियारों पर केवल दो देशों का स्वामित्व

अब google पर केवल allsarkariexam ही सर्च करें |

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में नौ परमाणु देशों की
सम्मिलित रूप से परमाणु हथियारों की संख्या 14,465 है जबकि 2017 में यह संख्या 14,935 थी.

 ये नौ देश संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इज़राइल और उत्तरी कोरिया हैं.

 इस रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ दो देशों (रूस और अमेरिका) के पास विश्व के 92 प्रतिशत परमाणु हथियार मौजूद है.

रिपोर्ट के विशेष बिन्दु
2018 की शुरुआत में 14,465 परमाणु हथियारों में से 3750 हथियारों को तैनात किया जा चुका हैं.

रूस (6850 परमाणु हथियारों के साथ) और अमेरिका (6450 परमाणु हथियारों के साथ) विश्व के कुल परमाणु हथियारों का 92% रखता है.
हालांकि, उनके पास परमाणु हथियारों और परमाणु हथियार उत्पादन सुविधाओं को बदलने और आधुनिकीकरण के लिए दीर्घकालिक कार्यक्रम भी हैं.

 रिपोर्ट के अनुसार परमाणु शक्तियां अब इन हथियारों को धीरे-धीरे कम कर रही हैं लेकिन ये शक्तियां परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण भी कर रही हैं.

ब्रिटेन में परमाणु हथियारों की संख्या 215 है, फ्रांस में 300 है, चीन में 280, भारत में 130-140, पाकिस्तान में 140-150, इज़राइल में 80 और उत्तरी कोरिया में 10-20 है. ये देश या तो नई परमाणु हथियार प्रणाली तैनात कर रहे है या तैनात करने की योजना बना रहे हैं.

No comments: