Friday, 22 June 2018

हरियाणा सरकार की "7-सितारा ग्राम पंचायत इंद्रधनुष योजना"

अब google पर केवल allsarkariexam ही सर्च करें |

हरियाणा सरकार ने राज्य की 7 सितारा ग्राम पंचायत इंद्रधनुष योजना के तहत सात सामाजिक मानकों के आधार पर अपनी पंचायतों को स्टार रैंकिंग देने का फैसला किया है।

यह योजना जनवरी 2018 को शुरू की गई थी।
राज्य के 1,120 गांवों को इस योजना के तहत रैंकिंग प्रदान की जाएगी।
 योजना के तहत सात मानदण्ड हैं-
(क) लिंग अनुपात,
(ख) शिक्षा,

(ग) स्वच्छता,

(घ) पर्यावरण संरक्षण,

(ड़) शासन और

(च) सामाजिक भागीदारी।

प्रत्येक मानदण्ड को प्राप्त करने के लिए गांवों को एक लाख रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।
जिन गांवों में लड़कियों की आबादी समान या अधिक है उन्हें 50,000 रुपये उनके इनाम राशि के साथ बोनस के रूप में दिया जाएगा।
इसी तरह, स्वच्छता मिशन को अपनाने वाले गांवों को इनाम के रूप में अतिरिक्त 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
अंबाला ने 407 स्टार के साथ स्टार रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया, इसके बाद गुरुग्राम ने 199 स्टार और करनाल ने 75 स्टार हासिल किए।

Topic- GS-2- Government Schemes

Source- Indian Express

No comments: