डेली का डोज़ 7 जून
1. किस स्थान पर देश का पहला एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जिसके रनवे के नीचे से नैशनल हाइवे गुज़रेगा ?
a. वाराणसी
b. हैदराबाद
c. पटना
d. हुबली
2. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किस कम्पनी की फूड पार्क के लिए ग्रेटर नोएडा में दी गई ज़मीन का आवंटन रद्द कर दिया है?
a. नेस्ले
b. पतंजलि
c. हमदर्द
d. ग्लासगो
3. देश की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस का क्या नाम है जो केरल में सहायक कलेक्टर बनीं?
a. तनुजा गोयाप्प्म
b. टीएस प्रीथी
c. प्रांजल पाटिल
d. देवलक्ष्मी स्वामी
4. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कार्यालयों में एक बार प्रयोग होने वाली पानी की प्लास्टिक बोतलों पर बैन लगा दिया गया है?
a. महाराष्ट्र
b. दिल्ली
c. पंजाब
d. हरियाणा
5. माइक्रोफाइनेंस फर्म भारत फाइनेंशियल और किस बैंक के विलय को हाल ही में बीएसई-एनएसई द्वारा मंजूरी प्राप्त हुई?
a. इंडसइंड बैंक
b. येस बैंक
c. अमेरिकन एक्सप्रेस
d. एचडीएफसी
6. दूरसंचार विभाग ने किस कंपनी को 100% एफडीआई की अनुमति प्रदान की?
a. वोडाफोन
b. आइडिया
c. जियो
d. बीएसएनएल
7. केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने किस संग्रहालय की स्थापना के लिए तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया?
a. राष्ट्रीय पशु संग्रहालय
b. राष्ट्रीय प्राकृतिक संसाधन संग्रहालय
c. भारत के पक्षी संग्रहालय
d. भारत के प्रधानमंत्री संग्रहालय
8. पर्यावरण दिवस पर जारी की गई पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) की रेटिंग में भारत को कौन सा स्थान मिला?
a. 179
b. 178
c. 177
d. 176
9. केंद्र सरकार द्वारा किन चार बैंकों का विलय करने की योजना तैयार की जा रही है?
a. पीएनबी, पंजाब एंड सिंध बैंक, देना बैंक, सेन्ट्रल बैंक
b. आईडीबीआई, ओबीसी, सेंट्रल बैंक और बीओबी
c. आईसीआईसीआई, पीएनबी, ओबीसी, सेंट्रल बैंक
d. इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक, कारपोरेशन बैंक
10. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में गो-एयर का सीईओ नियुक्त किया गया?
a. जीके डेविड
b. मार्क बुचर
c. एल्बर्ट बटलर
d. कॉर्नेलिस रिसविक
उत्तर:
1. a. वाराणसी
विवरण: वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट जल्द ही देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जिसके रनवे के नीचे से नैशनल हाइवे गुज़रेगा. यह नैशनल हाइवे 4 लेन का होगा.
2. b. पतंजलि
विवरण: उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत पतंजलि फूड पार्क के लिए ग्रेटर नोएडा में दी गई ज़मीन का आवंटन रद्द कर दिया है.
3. c. प्रांजल पाटिल
विवरण: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2016 में 124वीं रैंक लाकर देश की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस बनने वाली महाराष्ट्र की प्रांजल पाटिल ने एर्नाकुलम (केरल) में सहायक कलक्टर का पदभार संभाल लिया है.
4. d. हरियाणा
विवरण: विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कार्यालयों में एक बार प्रयोग होने वाली पानी की प्लास्टिक बोतलों पर बैन लगा दिया है.
5. a. इंडसइंड बैंक
विवरण: माइक्रोफाइनेंस फर्म भारत फाइनेंशियल इन्क्लूज़न लिमिटेड (बीएफआईएल) की घोषणानुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बीएफआईएल और इंडसइंड बैंक के विलय को मंज़ूरी दे दी है.
6. b. आइडिया
विवरण: दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर लिमिटेड ने बताया है कि दूरसंचार विभाग ने कंपनी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा मौजूदा 67.5% से बढ़ाकर 100% तक करने की अनुमति दे दी है.
7. d. भारत के प्रधानमंत्री संग्रहालय
विवरण: केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 5 जून 2018 को तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया ताकि राजधानी दिल्ली में ‘भारत के प्रधानमंत्री’ नामक संग्रहालय की स्थापना की जा सके.
8. c. 177
विवरण: पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) की रेटिंग में भारत को 177वां स्थान प्राप्त हुआ जबकि सूचकांक में शामिल कुल देशों की संख्या 180 है.
9. b. आईडीबीआई, ओबीसी, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और बीओबी
विवरण: आईडीबीआई, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स (ओबीसी), सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जा सकता है.
10. d. कॉर्नेलिस रिसविक
विवरण: किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने कॉर्नेलिस रिसविक को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है.
No comments:
Post a Comment