Sunday 20 May 2018

Uk Board Result 2018: इस दिन आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे देखें परिणाम

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी गई है। 26 मई को सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा।पिछले साल की तुलना में इस बार शिक्षा बोर्ड 5 दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है। पिछले साल 31 मई को परीणाम जारी किए गए थे।
बोर्ड की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिट का परीक्षाफल 26 मई को आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर सभापति आरके कुंवर जारी करेंगे। बता दें कि 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी और 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू हुई थी। दोनों क्लास की परीक्षाएं 24 मार्च तक चलीं थी। 1,309 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
एक अप्रैल से 30 मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाएं जांचने का काम 15 अप्रैल तक चला था। मूल्यांकन के कार्य में छह हजार शिक्षकों को लगाया गया था।

No comments: