Sunday 20 May 2018

Odisha +2 Science Results 2018:

ओडिशा रिजल्ट फॉर काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha CHSE+2 Science Result) के 12वीं क्लास के सांइस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो चुका है। राज्य शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने आधिकारिक तौर पर ओडिशा साइंस रिजल्ट घोषित होने की सूचना दी। 12वीं के छात्र अपना परिणाम देखने के लिए orissaresults.nic.in , chseodisha.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। सीएचएससी बोर्ड के मुताबिक 12वीं के आर्ट और कॉमर्स का रिजल्ट अगले हफ्ते घोषित होने की संभावना है। इस साल 77.98 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास किया है।
बता दें कि पिछले साल ओडिशा रिजल्ट फॉर काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE +2 result) के साइंस स्ट्रीम में 81.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
12वीं की साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल एजुकेशन में 3.80 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। साइंस स्ट्रीम के करीब 96 हजार विद्यार्थियों में लगभग 73 हजार छात्र पास हुए हैं। कुल 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया, जिसमें 28 छात्र व 13 छात्राएं हैं। 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक चली थी।
ओडिशा के नयागढ़ जिले में रिकॉर्ड 92.23 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं गजापति जिले में सबसे कम 43 फीसदी छात्रों के पास होने का खराब रिकॉर्ड बना।
ऐसे चेक करें नतीजे
-ओडिशा साइंस रिजल्ट के लिए सबसे पहले
www.chseodisha.nic.in पर लॉग इन करें
-12th Science results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
- इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें

No comments: