Monday 28 May 2018

एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018

एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018
--------------------------------
1> सिडनी स्थित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) द्वारा एशिया पॉवर इंडेक्स (Asia Power Index) 2018 जारी किया गया

2> इस इंडेक्स के अनुसार किसी भी देश के ताकत का आकलन 8 मापकों के तहत किया जाता है जो निम्नलिखित हैं-

(i) आर्थिक संसाधन (Economic Resources)
(ii) राजनयिक प्रभाव (Diplomatic Influence)
(iii) सैन्य क्षमता (Military Capability)
(iv) आर्थिक संबंध (Economic Relationships)
(v) लचीलापन (Resilience)
(vi) रक्षा नेटवर्क (Defence Networks)
(vii) फ्यूचर ट्रेंड्स (Future Trends)
(viii) सांस्कृतिक प्रभाव (Cultural Influence)

3> एशिया पॉवर इंडेक्स में अमेरिका का शीर्ष स्थान (स्कोर-85.0) है,
इसके पश्चात चीन (स्कोर-75.5) को दूसरा, जापान (स्कोर-42.1) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है

4> इस इंडेक्स में भारत का चौथा (स्कोर-41.5) स्थान है

5> इसमें भारत आर्थिक संसाधनों, सैन्य क्षमता, राजनयिक प्रभाव के मामले में चौथे स्थान पर है

6> जबकि लचीलापन में पांचवें, फ्यूचर ट्रेंड्स में तीसरे, आर्थिक संबंधों के मामलों में सातवें, रक्षा नेटवर्क में दसवें तथा सांस्कृतिक प्रभाव के मामलों में तीसरे स्थान पर रहा

रूस, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया तथा सिंगापुर इस इंडेक्स में क्रमशः पांचवें, छठवें, सातवें तथा आठवें स्थान पर रहे।भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 14वें, बांग्लादेश 18वें, श्रीलंका म्यांमार के साथ संयुक्त रूप से 20वें तथा नेपाल 25वें स्थान पर रहा।

No comments: