Monday 29 August 2022

देश में हर दिन 450 आत्महत्याएं

Key Facts:
  •  2020 की तुलना में 2021 में आत्महत्या करने वालों की संख्या में 7% बढ़ गई है. पिछले साल देशभर में 1.64 लाख से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली. ये जानकारी NCRB की रिपोर्ट में सामने आई है. 
  • देश में पिछले साल जितनी आत्महत्याएं हुई हैं, उस हिसाब से हर दिन औसतन 450 लोगों ने खुद की जान ली है. 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया में हर साल 7 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या करते हैं. जबकि, इससे कहीं ज्यादा लोग ऐसे होते हैं जो आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं. 
  • WHO का कहना है कि 15 से 29 साल के युवाओं के बीच मौत की चौथी सबसे बड़ी वजह आत्महत्या है.  
  • हर व्यक्ति की आत्महत्या करने का अलग-अलग कारण होता है. एक्सपर्ट का मानना है कि डिप्रेशन, तनाव की वजह से आत्महत्या करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है. कई बार मेडिकल कारण भी होता है. इसके अलावा जब इंसान के पास अपनी परेशानी से निकलने का कोई रास्ता नहीं होता, तो भी वो सुसाइड कर लेता है. 
  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की स्थापना 1986 में अपराध और अपराधियों की सूचना के संग्रह के रूप में टंडन समिति की राष्ट्रीय पुलिस कमीशन (1977-1981) तथा गृह मंत्रालय की टॉस्क फोर्स (1985) को दी गई सिफारिशों के आधार पर की गई थी

No comments: