Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने देश की 13 प्रमुख नदियों के कायाकल्प के लिए परियोजना की घोषणा की है ?
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Q. हाल ही में 36वें इंटरनेशनल जियोलॉजीकल कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन कहाँ होगा?
नई दिल्ली
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई खेल नीति 2022-27 लांच की है?
गुजरात
Q. हाल ही में फसल विविधीकरण सूचकांक का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?
तेलंगाना
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस कब मनाया गया है ?
20 मार्च
Q. हाल ही में किस देश के खगोल वैज्ञानिक यूजीन पार्कर का निधन हुआ है ?
अमेरिका
Q. हाल ही में किस IIT के परिसर में एक मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा?
IIT मद्रास
Q. हाल ही में किसने प्रसिद्ध फिनटेक व्यवसाय इजीलिएंट टेक्नोलॉजीज को खरीदने की घोषणा की है?
रेजरपे
Q. हाल ही में फ्लिप्कार्ट हेल्थ+ के CEO कौन बने हैं ?
प्रशांत झावेरी
Q. हाल ही में भारतीय तट रक्षक पोत सक्षम को कहाँ कमीशन किया गया है?
गोवा
Q. हाल ही में किसने प्रमुख परीक्षणों के लिए अपना मेगा ‘मून राकेट लांच किया है?
NASA
Q. हाल ही में 35वां ‘सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला’ कहाँ शुरू हुआ
फरीदाबाद
Q. हाल ही में किसने महिला विश्वकप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की है ?
मिताली राज
Q. हाल ही में दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौनसा बना है ?
फ़िनलैंड
Q. हाल ही में किस राज्य के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने बजट पेश किया है?
त्रिपुरा
Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘राज्य OBC आयोग’ का गठन करेगी?
असम
Q. हाल ही में सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2021-22 कहाँ शुरू हुयी है ?
भुवनेश्वर
Q. हाल ही में विश्व गौरैया दिवस’ कब मनाया गया है?
20 मार्च
Q. हाल ही में किस देश ने अगले पांच वर्षों में भारत में 320000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है?
जापान
Q. हाल ही में कहाँ भारत को वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर मिला है ?
मानेसर
Q. हाल ही में 2022 M3M हरून ग्लोबल रिच लिस्ट में कौन शीर्ष पर पहुंचा है ?
एलोन मस्क
Q. हाल ही में सोली सोराबजी की जीवनी ‘सोली सोराबजी: लाइफ एंड टाइम्स’ किसने लिखी है?
अभिनव चंद्रचूड
Q. हाल ही में किस IIT ने अल्ट्रासाउंड इमेज प्रदान करने के लिए नई तकनीक विकसित की है?
IIT मद्रास
No comments:
Post a Comment