Thursday 3 March 2022

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन का अगला राष्ट्रपति किसे बनाना चाहता है रूस, जानें सबकुछ

 रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. आपको बता दें कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच को वोलोडिमिर जेलेंस्की की जगह यूक्रेन का अगला राष्ट्रपति घोषित किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेनी राजनेता विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार यानुकोविच इस समय मिन्स्क में हैं. राष्ट्रपति पुतिन की पहली पसंद के तौर पर विक्टर यानुकोविच का नाम सामने आया है, जो कि यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं.

उनका जन्म जुलाई 1950 में सोवियत शासन के दौरान यूक्रेन के उत्तरी शहर येनाकीवो में हुआ था. वे अपने युवा दौर में दो बार हिंसा के लिए जेल गए. उन्हें साल 2000 में 50 साल की उम्र में इकोनॉमिक्स में पीएचडी मिली. इसके बाद वे डोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर बन गए.

•    यूक्रेन के तत्कालीन राष्ट्रपति लियोनिड कुशमार ने नवंबर 2002 में उन्हें प्रधानमंत्री बना लिया. हालांकि, उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार एवं आर्थिक घोटालों के जबरदस्त आरोप लगे. यानुकोविच ने साल 2004 में राष्ट्रपति पद पर नामांकन के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन उनके खिलाफ कीव में जबरदस्त प्रदर्शनों की शुरुआत हो गई.

•    उनकी मां एक रूसी नर्स थीं तथा उनके पिता एक पोलिश-बेलारूसी लोकोमोटिव ड्राइवर थे. वे साल 2010 से फरवरी 2014 तक राष्ट्रपति रहे. लेकिन उन्हें इस पद से हटाया गया था. इसके बाद वे रूस भाग गए थे. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.

•    उन्होंने साल 2013 में तब सुर्खियां बटोरीं थीं, जब रूस के साथ उनके बढ़ते संबंध के वजह से एक हिंसक विरोध छिड़ गया. इस दौरान विक्टर ने साल 2013 में यूरोपीय संघ के संघ समझौते को खारिज कर दिया था. इस वजह से देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

•    यूक्रेनी राजनेता विक्टर ने साल 2010 से यूक्रेन के चौथे राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला था. जबकि साल 2014 में हुई यूक्रेनी क्रांति के बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. उनका राजनीतिक जीवन अगस्त 1996 में डोनेट्स्क ओब्लास्ट प्रशासन के डिप्टी चीफ के रूप में शुरू हुआ था.

No comments: