जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में विश्व बैंक, विश्व वन्यजीव दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. निम्न में से किस राज्य में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने हेतु बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रोजेक्ट बैंकसखी योजना को लॉन्च किया है?
a. ओडिशा
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. बिहार
2. विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और एनजीओ को निम्नलिखित में से कितने अरब डॉलर का फंड देने की घोषणा की है?
a. तीन अरब डॉलर
b. चार अरब डॉलर
c. एक अरब डॉलर
d. पांच अरब डॉलर
3. विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) हर साल निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 अगस्त
c. 15 मई
d. 3 मार्च
4. गूगल ने अपनी गूगल प्ले पास (Google Play Pass) सर्विस किस देश में लॉन्च कर दी है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. भारत
d. भूटान
5. 31वें दक्षिण पूर्वी एशियाई खेलों की मेजबानी निम्न में से किस देश को प्रदान की गयी है?
a. रूस
b. वियतनाम
c. थाईलैंड
d. फिलीपींस
6. अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने किस देश पर और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं?
a. रूस
b. चीन
c. नेपाल
d. जापान
7. भारत और किस देश के बीच 25 फरवरी, 2022 को राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष लोगो का अनावरण किया गया?
a. नेपाल
b. रूस
c. जापान
d. बेल्जियम
8. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के देशव्यापी कार्यान्वयन को मंज़ूरी दी है, जिसमें पाँच वर्ष के लिये कितने करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है?
a. 2,600 करोड़ रुपए
b. 1,600 करोड़ रुपए
c. 3,200 करोड़ रुपए
d. 2,000 करोड़ रुपए
उत्तर-
1. a. ओडिशा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए महाग्राम और सुनिवेश इंडिया फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ओडिशा में "प्रोजेक्ट बैंकसखी" शुरू करने की घोषणा की है. यह बैंक खाते खोलने के लिए ओडिशा के लोगों को घर-घर और परेशानी मुक्त पहुंच प्रदान करेगा. ओडिशा के लोग हमारी अभिनव ग्राहक-अनुकूल वित्तीय सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं और डिजिटल और भौतिक टचप्वाइंट में सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव का उपयोग कर रहे हैं.
2. c. एक अरब डॉलर
गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे अफगानिस्तान के लिए विश्व बैंक ने एक अरब डॉलर की मानवीय सहायता देने की घोषणा की है. इसका इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के माध्यम से किया जा सकेगा. इस फंड के खर्च का मुख्य उद्देश्य अफगानिस्तान में कमजोर लोगों की रक्षा करना, मानव पूंजी और प्रमुख आर्थिक और सामाजिक सेवाओं को संरक्षित करने में मदद करना है.
3. d. 3 मार्च
हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मनाने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के रूप में मनाया जा रहा है. यह वन्यजीव अपराध से लड़ने हेतु तत्काल कदम उठाने का आह्वान करता है, जिसका पर्यावरण, आर्थिक और सामाजिक प्रभाव व्यापक है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 20 दिसंबर 2013 को, अपने 68वें सत्र में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में नामित किया था.
4. c. भारत
गूगल ने अपनी गूगल प्ले पास (Google Play Pass) सर्विस भारत में लॉन्च कर दी है. दो साल पहले Google Play Pass को अमेरिका में लॉन्च किया गया था. Google Play Pass की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स बिना विज्ञापन किसी एप को इस्तेमाल कर सकेंगे और बिना विज्ञापन वाले गेम खेल सकेंगे. गूगल प्ले पास का फायदा फिलहाल 1,000 एप्स के साथ मिलेगा.
5. b. वियतनाम
31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल (Southeast Asian Games) 12 से 23 मई, 2022 तक वियतनाम में आयोजित होंगे. यह दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और एक द्विवार्षिक आयोजन है. यह कार्यक्रम मूल रूप से नवंबर 2021 में होने वाला था, लेकिन इसे कोविड महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. खेलों में 526 आयोजनों के साथ 40 खेल होंगे, जिसमें लगभग 10,000 प्रतिभागी शामिल होंगे.
6. a. रूस
अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने रूस पर और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूस के कुछ बैंकों को स्विफ्ट सिस्टम से बाहर किया गया है. रूस के सेंट्रल बैंक को भी स्विफ्ट सिस्टम से बाहर किया गया है. उसकी 63,000 करोड़ डॉलर की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है. ईयू आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन के अनुसार प्रतिबंधों से रूसी बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेन-देन नहीं कर पाएंगे, जिससे उसके आयात-निर्यात पर असर पड़ेगा.
7. d. बेल्जियम
भारत और बेल्जियम के बीच 25 फरवरी, 2022 को राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष लोगो का अनावरण किया गया. इस लोगो में एक मोर है, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. बेल्जियम भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने वाले पहले यूरोपीय देशों में से एक था. इस लोगो को भारत में बेल्जियम के राजदूत फ्रेंकोइस डेल्हे और संदीप चक्रवर्ती द्वारा जारी किया गया था.
8. b. 1,600 करोड़ रुपए
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के देशव्यापी कार्यान्वयन को मंज़ूरी दी है, जिसमें पाँच वर्ष के लिये 1,600 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है. इस मिशन के तहत नागरिक अपना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को जोड़ा जा सकेगा. आयुष्मान भारत देश की एक प्रमुख योजना है, जिसे सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) के दृष्टिकोण को प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिश के अनुसार शुरू किया गया था.
- सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
- Second Advance Estimates of Production of Major Crops
- Haryana private sector quota law
- Mix Gk important question
- Pramarsh 2022 Workshop
- वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग
- DefExpo 2022
- National Girl Child Day: 3 lesser-known daughters of India who shaped the nation
- UJALA and SLNP completes six years of Illuminating India
- Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018
No comments:
Post a Comment