Wednesday 2 March 2022

पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान (GK) 2022 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

🔻 ✅ 

प्रश्‍न 1. न्यूटन की गति के द्वितीय नियम का उदाहरण बताये ?
उत्तर – इससे बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।✅

प्रश्‍न 2. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
उत्तर – 1971 ई.✅

प्रश्‍न 3. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौन-सा है ?
उत्तर – 1999-2000✅

प्रश्‍न 4. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य क्रमश: कितना निर्धारित है ?
उत्तर – 3.5%, 8.0% और 9.5%✅

प्रश्‍न 5. कौन-सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है ?
उत्तर – एशियन विकास बैंक✅

प्रश्‍न 6. मुख्यमंत्री नि:शुल्क हवा योजना राजस्थान में किस वर्ष लागू की गई थी ?
उत्तर – 2 अक्टूबर, 2011 से✅

प्रश्‍न 7. राजस्थान में कौन-सा, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य नहीं है ?
उत्तर – गर्भवती बालिकाओं की सहायता करना।✅

प्रश्‍न 8. राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेन्सी कौन-सी है ?
उत्तर – राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड।✅

प्रश्‍न 9. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केन्द्र (Industries Centers) कार्यरत है ?
उत्तर – 36✅

प्रश्‍न 10. केन्द्रीय शुष्क बागवानी (Horticulture) संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – बीकानेर में (राजस्थान)✅

प्रश्‍न 11. भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है ?
उत्तर – 10.4%✅

प्रश्‍न 12. भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है ?
उत्तर – 62%✅

प्रश्‍न 13. राजस्थान राज्य पर्यटन के लोगो (Logo) में सम्मिलित वाक्य क्या है ?
उत्तर – जाने क्या दिख जाए✅

प्रश्‍न 14. 31 अक्टूबर, 2015 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पहले “अन्नपूर्णा भण्डार” का उद्घाटन कहाँ किया था ?
उत्तर – भंभौरी✅

प्रश्‍न 15. जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है ?
उत्तर – सुनवाई का अधिकार अधिनियम✅

प्रश्‍न 16. राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कौन है ?
उत्तर – अजीत सिंह राठौड़✅

प्रश्‍न 17. 35वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में राजस्थान ने कितने पदक जीते थे ?
उत्तर – 18 पदक✅

प्रश्‍न 18. राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ ?
उत्तर – करण सिंह✅

प्रश्‍न 19. प्रतिष्ठित टेबल टेनिस चैम्पियनशिप एशियन कप-2015 का आयोजन कहाँ किया गया था ?
उत्तर – सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर✅

प्रश्‍न 20. राजस्थान के अलीबक्षी ख्याल का सम्बद्ध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर – अलवर✅

No comments: