Friday 18 February 2022

Daily MCQ

1.इसरो ने हाल ही में किस राज्य के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इस वर्ष का अपना पहला रडार इमैजनिंग सैटेलाइट “EOS-04” लांच किया है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर: (D) आंध्र प्रदेश

2.एक विशेष संसदीय सभा ने किस देश के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को पांच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है?
(A) फ्रांस
(B) इंडोनेशिया
(C) ऑस्ट्रिया
(D) जर्मनी
उत्तर: (D) जर्मनी

3.केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले कितने चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?
(A) 32 ऐप्स
(B) 54 ऐप्स
(C) 75 ऐप्स
(D) 98 ऐप्स
उत्तर: (B) 54 ऐप्स

4.ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर 2021/2022 रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
(A) पहले
(B) दुसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
उत्तर: (D) चौथे

5.केंद्र सरकार ने हाल ही में पुलिस बल के आधुनिकीकरण की किस योजना को 2025-26 की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है?
(A) किसान संपदा योजना
(B) जिज्ञसा योजना
(C) संव्रिधि योजना
(D) अम्ब्रेला योजना
उत्तर: (D) अम्ब्रेला योजना

6.ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो अवार्ड्स के 15वें संस्करण में किस भारतीय बल्लेबाज ने नाबाद 89 रन बनाकर “टेस्ट बैटिंग” पुरस्कार जीता है?
(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) ऋषभ पंत
(D) श्रेयस अय्यर
उत्तर: (C) ऋषभ पंत
 
7.फिक्की की समिति ने हाल ही में अर्थव्यवस्था को नष्ट करने वाली तस्करी और जालसाजी गतिविधियों के खिलाफ कब तस्करी विरोधी दिवस शुरू करने की पहल की है?
(A) 11 फरवरी
(B) 12 फरवरी
(C) 13 फरवरी
(D) 14 फरवरी
उत्तर: (A) 11 फरवरी
 
8.एग्रीटेक ऐप कृषि नेटवर्क चलाने वाली कल्टिनो एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A) अक्षय कुमार
(B) पंकज त्रिपाठी
(C) वरुण धवन
(D) रोहित शर्मा
उत्तर: (B) पंकज त्रिपाठी

9.निम्न में से किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने हाल ही में कैंसर की रोकथाम के लिए “होप एक्सप्रेस” शुरू करने की घोषणा की है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) दिल्ली
(D) पंजाब
उत्तर: (B) महाराष्ट्र

10.मद्रास हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A) न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी
(B) न्यायमूर्ति इंदू मल्होत्रा
(C) न्यायमूर्ति राजेंद्र सच्चर
(D) न्यायमूर्ति किशोर पाल
उत्तर: (A) न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी

No comments: