Most important Questions for all Exams
Q1 भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है? -
Ans.जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Q2 भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?
उत्तर – सतलज
Q3 चौथ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता था?
उत्तर – मराठो द्वारा
Q4 फ़्लाइंग सिख’ के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर – मिल्खा सिंह
Q5 नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर – विटामिन ‘C’
Q6 त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है?
उत्तर – जिला परिषद
Q7 भारतीय मानक समय आधारित है।
उत्तर – 82° 30′ पूर्व देशान्तर पर
Q8 पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-
उत्तर – क्षोभ मण्डल
Q9 भारत का कौन सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है।
उत्तर – असम
Q10 लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट ख़िलाड़ी जाना जाता है?
Ans.सुनील गावस्कर
No comments:
Post a Comment