Saturday, 6 November 2021

Daily CA One Liners | 30-10-2021

1. Superstar Rajinikanth recieves the prestigious Dadasaheb Phalke Award at 67th National Film Awards for his stupendous contribution to the world of Indian Cinema.

सुपरस्टार रजनीकांत को भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके शानदार योगदान के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

2. Prime Minister NarendraModi launched the biggest health infrastructure scheme - Pradhan Mantri Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana (PMASBY) worth Rs 64,180 crore from his parliamentary constituency, Varanasi.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 64,180 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा योजना-प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (पीएमएएसबीवाई) का शुभारंभ किया।

3. Prime Minister Narendra Modi inaugurated 9 Medical Colleges in Siddharth Nagar, UP. These nine medical colleges are in the districts of Siddharthnagar, Etah, Hardoi, Pratapgarh, Fatehpur, Deoria, Ghazipur, Mirzapur and Jaunpur.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सिद्धार्थ नगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। ये नौ मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में हैं।

4. Prime Minister Narendra Modi inaugurated various development projects worth around Rs 5200 crore for Varanasi.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लिए लगभग 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

5. The Union Minister of Home Affairs and Minister of Cooperation, Amit Shah inaugurated the new campus of Indian Institute of Technology (IIT) Jammu built at cost of Rs. 210 crore.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 210 करोड़ रूपए की लागत से बने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू के नए कैंपस का उद्घाटन भी किया।

6. PS Vinothraj's directorial 'Koozhangal' (Pebbles) has been selected as India's official entry to the 94th Academy Awards.

फिल्म निर्माता विनोथराज पीएस के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म 'कूझंगल' (कंकड़) को 94वें एकेडमी अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से आधिकारिक इंट्री के रूप में चुना गया है।

7. India's first indigenous aircraft carrier (IAC) Vikrant set sail for the second sea trials, ahead of its planned induction into the Indian Navy by August next year.

भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) विक्रांत के दूसरे चरण का समुद्री परीक्षण शुरू हुआ, योजना के तहत अगले साल अगस्त में इसे नौसेना में शामिल किया जाना है।

8. Bangladesh's premier all-rounder Shakib Al Hasan became the leading wicket-taker in the history of T20 World Cups, surpassing former Pakistan skipper Shahid Afridi.

बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये।

9. Khalid Jamil has become the first full-time Indian head coach in the history of the Indian Super League with NorthEast United FC offering him the top job ahead of the upcoming season.

खालिद जामिल को आगामी सत्र से पहले नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, इस तरह से वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में किसी क्लब के पूर्णकालिक मुख्य कोच बनने वाले पहले भारतीय बन गये हैं।

10. The Metro Railway, Kolkata, formally bade farewell to non-AC rakes, some of which have been in service since its inception as the country's first underground railway in 1984.

कोलकाता मेट्रो रेलवे ने रविवार को गैर-वातानुकूलित डिब्बों को औपचारिक रूप से विदाई दे दी, इन डिब्बों में से कुछ डिब्बे 1984 में देश की पहली भूमिगत रेलवे की स्थापना के समय से ही सेवा में थे।

No comments: