Tuesday 2 November 2021

ग्लासगो जलवायु शिखर सम्मेलन 2021

 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कॉटलैंड में आयोजित COP26 ग्लासगो जलवायु शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कहा कि भारत 2070 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा। इसके आलावा पीएम मोदी ने ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों से लड़ने के लिए पांच सूत्री योजना या 'पंचामृत' पर भी जोर दिया। COP26 ग्लासगो क्लाइमेट समिट में 120 से अधिक विश्व नेताओं ने हिस्सा लिया।

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

  • भारत 'गैर-जीवाश्म ऊर्जा' की स्थापित क्षमता के लिए अपने 2030 के लक्ष्य को बढ़ाएगा, जिसमें अधिकतर सौर 450 से 500 गीगावाट तक होगा.
  • पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2030 तक अपनी ऊर्जा आवश्यकता का 50% अक्षय ऊर्जा के माध्यम से पूरा करेगा.
  • भारत पांच सूत्री योजना के बीच कार्बन उत्सर्जन में 1 अरब टन की कमी और शुद्ध 45% कार्बन कटौती के लिए प्रतिबद्ध है।
  • ऊर्जा की प्रति यूनिट उत्पादित वस्तुओं की संख्या 2030 तक 45% कम हो जाएगी। पिछला लक्ष्य 35% था।

No comments: