Friday 12 February 2021

विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन

 (World Sustainable Development Summit)

संदर्भ:

हाल ही में, ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ के 20 वें संस्करण का उद्घाटन किया गया है।

इस शिखर सम्मेलन का विषय है: “हमारे सामान्य भविष्य को पुनर्परिभाषित करना: सभी के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण”। (Redefining our common future: Safe and secure environment for all).

‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ के बारे में:

  • यह, ‘ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान’ (The Energy and Resources Institute-TERI) द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित किया जाने वाला प्रमुख कार्यक्रम है।
  • यह, वैश्विक मुद्दों पर, विकासशील देशों में आयोजित होने वाला एकमात्र शिखर सम्मेलन है।
  • यह, वैश्विक नेताओं और कार्यकर्ताओं को सार्वभौमिक महत्व के जलवायु मुद्दों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • यह विश्व के प्रबुद्ध नेताओं और विचारकों को एक मंच पर इकट्ठा करके वैश्विक समुदाय के हित में दीर्घकालिक समाधान प्रदान करने का प्रयास करता है।
  • यह ‘दिल्ली सतत विकास शिखर सम्मेलन’ (Delhi Sustainable Development Summit-DSDS) की परंपरा को जारी रखे हुए है। DSDS की शुरुआत, वर्ष 2001 में, ‘सतत विकास’ को विश्व स्तर पर साझा लक्ष्य बनाने के उद्देश्य से की गयी थी।

ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान’ (TERI):

  • TERI, भारत और दक्षिणी विश्व (Global South) के ‘सतत विकास’ हेतु अनुसंधान करने के लिए समर्पित एक अग्रणी थिंक टैंक है।
  • इसकी स्थपाना, वर्ष 1974 में ऊर्जा मुद्दों पर एक सूचना केंद्र के रूप में की गयी थी।
  • हालाँकि, बाद के दशकों में, ‘ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान’ (TERI) ने एक शोध संस्थान के रूप में एक नई पहचान स्थापित की, जिसकी नीतियों और प्रौद्योगिकी समाधान से लोगों के जीवन और पर्यावरण में काफी परिवर्तन हुए हैं।

No comments: