पिछले महीने राष्ट्रपति ट्रम्प को कोविड-19 से संक्रमित होने पर एक प्रायोगिक एंटीबॉडी उपचार दिया गया था। हाल ही में, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration- FDA) द्वारा इस प्रायोगिक एंटीबॉडी उपचार के आपातकालीन इस्तेमाल हेतु अनुमति प्रदान की गयी है।
दवा के बारे में:
- यह दवा, रेजेनेरॉन फार्मास्यूटिकल्स(Regeneron Pharmaceuticals) द्वारा निर्मित की गयी है।
- यह दवाई, कासिरविमाब (Casirivimab) तथा इमडेविमाब (Imdevimab) नामक दो एंटीबाडीज का मिश्रण है।
- इसे संक्रमित व्यक्तियों को गंभीर बीमारी होने से बचाने हेतु तैयार किया गया है।
- शरीर द्वारा अपनी सुरक्षात्मक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करने की प्रतीक्षा के स्थान पर, यह दवा स्वतः ही शरीर में प्राकृतिक सुरक्षा की प्रतिकृति के रूप में कार्य करती है।
- मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के नाम से जानी जाने वाली यह इस प्रकार की दूसरी दवा है – जिसे कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी प्रदान की गयी है।
मोनोक्लोनल एंटीबॉडी क्या हैं?
- मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Monoclonal Antibodies) एक प्रकार का प्रोटीन होती हैं जो वायरस पर हमला करने के लिए जो प्रतिरक्षा प्रणाली में मानव एंटीबॉडी की भांति कार्य करती है।
- ये मानव-निर्मित प्रोटीन होती हैं
No comments:
Post a Comment