बिहार आर्थिक सर्वेक्षण: एक साल में बिहार की प्रति व्यक्ति
......................................
◆बिहार में नीतीश सरकार के प्रयास धरातल पर दिख रहे हैं। साल-दर-साल बिहारियों की आमदनी में लगातार वृद्धि हो रही है। साल 2017-18 में सकल घरेलू राज्य उत्पाद (जीएसडीपी) के तहत वर्तमान मूल्य पर बिहारियों की आमदनी मात्र 42 हजार 242 रुपए थी।
◆ साल 2018-19 में यह बढ़कर 47 हजार 541 रुपए हो गई। यानी एक साल में ही बिहारियों की आमदनी में 5399 रुपए की वृद्धि हो गई।
●24 फरवरी को बिहार विधानमंडल में पेश बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार जीएसडीपी के आधार पर ही 2018-19 में स्थिर मूल्य पर बिहार की आमदनी 33 हजार 629 रुपए हो गई।
●राष्ट्रीय स्तर पर राज्यों की प्रति व्यक्ति आमदनी में हुई वृद्धि के आकलन एनएसडीपी यानी नेट स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट में भी बिहार लगातार प्रगति कर रहा है।
● एनएसडीपी के आंकड़ों के अनुसार साल 2011-12 में बिहार की प्रति व्यक्ति आमदनी मात्र 21 हजार 750 रुपए थी जो 2018-19 में बढ़कर 30 हजार 617 हो गई।
●आठ साल में 8867 रुपए की आमदनी कर बिहार ने जता दिया है कि वह तेजी से विकास कर रहा है। हालांकि इस वृद्धि के बावजूद बिहार की आमदनी देश में अभी सबसे कम है।
●देश की प्रति व्यक्ति आमदनी तक पहुंचने के लिए बिहार को अभी और प्रयास करने होंगे।
● देश में प्रति व्यक्ति आमदनी का औसत 92 हजार 565 रुपए है। इस अनुपात में बिहार की आमदनी मात्र 33.1 फीसदी ही है।
●आर्थिक सवेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार की प्रति व्यक्ति आमदनी राष्ट्रीय औसत के बराबर तभी पहुंचेगी जब राज्य को अतिरिक्त संसाधन मिलेंगे। वैसे बिहार सरकार के प्रयास से प्रति व्यक्ति आमदनी बढ़ रही है।
इस तरह बढ़ रही आय
.................
●एनसडीपी के आंकड़ों को देखें तो साल 2011-12 में 21 हजार 750 रुपए से बढ़कर 2012-13 में 22 हजार 201 हो गए। 2013-14 में मामूली वृद्धि हुई और यह 22 हजार 776 रुपए पहुंची।
● 2014-15 में 23 हजार 223 तो 2015-16 में 24 हजार 64 रुपए तक पहुंची। 2016-17 में 25 हजार 825 रुपए तक पहुंची। लेकिन इसके अगले साल यानी 2017-18 में बिहार की प्रति व्यक्ति आमदनी 28 हजार 101 तक पहुंची और 2018-19 में 30 हजार 617 तक आ चुकी है।
पटना अव्वल तो शिवहर फिसड्डी
..................................
●प्रति व्यक्ति आमदनी के मामले में जिलों मे काफी विषमता है। पहले पायदान पर पटना है।
●इसके बाद मुंगेर और बेगूसराय है। जबकि निचले पायदान पर शिवहर है।
●इसके बाद सुपौल और मधेपुरा है। जिलावार प्रति व्यक्ति आमदनी का आंकड़ा 2011-12 तक का ही उपलब्ध है। इसके अनुसार पटना जिले की प्रति व्यक्ति् आमदनी 63 हजार 63 है।
●दूसरे पायदान वाला जिला मंुगेर की आमदनी 22 हजार 051 तो बेगूसराय की आमदनी 17 हजार 587 रुपए है।
● जबकि शिवहर की आमदनी मात्र 7092 रुपए है।
●सुपौल की आमदनी 8492 रुपए
●मधेपुरा की आमदनी 8609 रुपए है।
#66TH BPSC TEST SERIES COMING SOON......... REGISTRATION 25 MARCH TO 30 MARCH..
No comments:
Post a Comment