World Gk
1- कागज का आविष्कार कहाँ हुआ था ?चीन
2- यूनेस्को ने किस वर्ष को विकलांगों का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था ?1982
3- ‘‘मस्तिष्क कोरी पटिया के समान है, जिस पर अनुभव के द्वारा कुछ भी लिखा जा सकता है.’’ उक्त कथन किसका है?जॉन लॉक
4- प्रकृति को महान् शिक्षक किसने बताया है ?रवीन्द्रनाथ टैगोर
5- पहली भारतीय महिला जो अन्टार्कटिका पर पहुँची ?महेल मुसा
6- मथने के पश्चात दूध से क्रीम किस कारण से पृथक् हो जाती है ?अपकेन्द्रीय बल
7- किस फसल के लिए भारत में विश्व का सबसे बड़ा कृषि क्षेत्र है ?चावल
8- विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति कौन से नम्बर पर है ?चौथी
9- सरकारिया आयोग किसके अध्ययन के लिए गठित किया गया था?केंद्र-राज्य संबंध
10- 1857 के बाद किसने, इलाहाबाद में एक दरबार में, ग्रेट ब्रिटेन संप्रभु द्वारा भारत सरकार के ग्रहण की घोषणा की थी?लॉर्ड कैनिंग
11- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति को कितनी समयावधि के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के पास ले जाया जाना होता है ?24घंटे
12- बांबे, कलकत्ता और मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई थी ?
भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861
13- संविधान सभा द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन कब अपनाया गया ?22 जुलाई 1947
14- राष्ट्रपति द्वारा आंतरिक अव्यवस्था के आधार पर आपातकाल की घोषणा पहली बार कब की गई ?1975
15- आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली किसके चुनाव के लिए प्रयोग की जाती है ?भारत के राष्ट्रपति
16- ‘गोरखालैंड परिषद’ कोलकाता के किस जिले हेतु प्रशासन के लिए स्थापित की गई है ?दार्जीलिंग
17- कृष्ण-भक्त मीरा का ब्याह किस राजवंश में हुआ था ?मेवाड़
18- भारत में गाँधी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया ?चंपारण में
19- किस मुगल शासक ने तंबाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था ?जहाँगीर
20- चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के समय में आया था ?चन्द्रगुप्त द्वितीय
21- अमृतसर की संधि निम्नलिखित में से किसके और महाराजा रंजीत सिंह के बीच संपादित हुई?लॉर्ड मिंटो
22- मानव शरीर में किस ग्रन्थि में आयोडीन संगृहीत होता है?थॉयराड
23- किसके कारण दूध, दही में परिवर्तित होता है?जीवाणु
24- किस वर्ष में सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभावी हुआ?2005
25- कूनूर का पर्वतीय स्टेशन किस राज्य में स्थित है?तमिलनाडु
By-Ias Aspirant Kushal
No comments:
Post a Comment