Saturday 1 February 2020

Samanya gyan bullets.

Q.1) कौन सा अनुच्छेद भारत के महान्यायावादी की नियूक्ति से संबंधित है ?  

Answer:  - 76 अनुच्छेद 

Q.2) कौन सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच छः माह के अन्तराल की अनिवार्यता का वर्णन करता है ?   - 

Answer: - 85 अनुच्छेद 

Q.3) संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?  - 

Answer: -  108 अनुच्छेद

Q.4) संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ?  - 

Answer: - 110 अनुच्छेद

Q.5) संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है ?  - 

Answer: - 123 अनुच्छेद

Q.6)  संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्य न्यायालय के न्यायाधीश पर पहाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है ?  

Answer: -124 अनुच्छेद

Q.7)  राष्ट्रपति सर्वोच्य न्यायालय से संविधान ेके किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श ले सकता है ?

Answer: - 143 अनुच्छेद 

Q.8) सर्वोच्य न्यायालय अपने द्वारा सुनाये गये किसी निर्णय या आदेश का पुनरावलोकन कर सकता है। यह व्यवस्था संविधन के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?  

Answer: - 137 अनुच्छेद

Q.9) भारतीय संविधान में सर्वोच्य न्यायालय तथा उच्च न्ययालय को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई है, यह व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में है ?  

Answer: - 226 अनुच्छेद

Q.10) स्ंविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अधीनस्थ या जिला न्यायालय का प्रावधान किया गया है ? 

Answer:-  233 अनुच्छेद

Q.11) स्ंविधान के किस अनुन्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ केन्द्र के पास है ? 

Answer:- 248 अनुन्छेद 

Q.12) राज्यों द्वारा माँग करने पर भरत की संसद उन राज्यों के लिए किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कानून बना सकती है ?  

Answer:- 252 अनुन्छेद

Q.13) संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद की राज्य सूचि के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ?  

Answer:-  249 अनुच्छेद

Q.14) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करने के लिए विधि निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है ?

Answer:- 253 अनुच्छेद

Q.15) केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ? ? 

Answer:- 256 से 263 अनुच्छेद

No comments: