Saturday, 1 February 2020

ऐसे होता है Online Fraud, बचने का बस है एक तरीका ...

ऐसे होता है #Online_Fraud, बचने का बस है एक तरीका .....!!!

देश में ऑनलाइन पैसों का लेनेदेन तेजी से बढ़ रहा है। जिस तेजी से यह लेनदने बढ़ रहा है उसी तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) भी बढ़ रहे हैं। अक्सर यह ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) लोगों से बैंक अधिकारी बन कर ठग करते हैं। इस दौरान यह फ्रॉड लोगों डेबिट कार्ड (Debit card) या क्रेडिट कार्ड (credit card) की जानकारी मांगते हैं। लोग अनजानें में यह जानकारी ठगों को देते हैं और बाद में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। हालांकि रिजर्व बैंक ने यह निर्देश जारी कर रखा है कि बैंक किसी भी खाताधारक से उसके बैंक का डिटेल जैसे डेबिट कार्ड (Debit card) या क्रेडिट कार्ड (credit card) की जानकारी नहीं मांग सकते हैं। और बैंक इस नियम का पालन भी करते हैं और खाताधारकों से ऐसी जाानकारी नहीं मांगते हैं, लेकिन अक्सर फ्रॉड लोग बैंक खाताधारकों को फर्जी नाम से फोन कर ऐसी जानकारी मांगते हैं। जो लोग ऐसी जानकारी देने से मना कर देते हैं वह तो ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) से बच जाते हैं, लेकिन कुछ लोग इन फ्रॉड करने वालों के झांसे में आ जाते हैं, और उनकी मेहनत की कमाई ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) में लुट जाती है। आइये जानते हैं कैसे होती है यह ऑनलाइन ठगी (online fraud) और कैसे इससे बच सकते हैं।

आमतौर पर ऐसे फ्रॉड में ओटीपी चुराया जाता है। कई यह लापरवाही से तो कई वह यह अपने विश्वास करने से चोरी हो जाता है।

अपना ओटीपी कभी भी किसी को न बताए और न ही अपना एटीएम कार्ड किसी को इस्तेमाल के लिए दें।

एटीएम से पैसा निकालते वक्त भी गार्ड से अगर मदद लें तो उसे भी एटीएम का पासवर्ड न बताएं।

दूसरों के या अनजान कंप्यटर से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन न करें।

ऑनलाइन फॉड होते ही सबसे पहले अपने बैंक को इसकी जानकारी दें।

लेकिन अगर आपकी गलती से यह ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो नुकसान की भरपाई कठिन होगी।

इस तरीके से Online Fraud से आसानी से बचा जा सकता है।

No comments: