Tuesday 4 February 2020

One Liner Samanya Gyan (Part-8) of 1000 GK

  1. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? 28 फरवरी
  2. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
  3. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? ROM-Read Only Memory
  4. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में
  5. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने
  6. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ? अमरकोट के दुर्ग में
  7. वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? ब्राज़ील
  8. वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? रूस
  9. वर्ष 2014 के कामनवेल्थ खेल कहाँ होंगे ? ग्लासगो (स्कॉटलैंड) Quiz Questions
  10. वर्ष 2015 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ आयोजित होगा ? न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में
  11. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
  12. भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? गणेश वासुदेव मावलंकर
  13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ? अनुच्छेद 370
  14. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
  15. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ? एशिया
  16. हैदराबाद किस नदी पर बसा है ? मूसी
  17. विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ? मैक्सिको
  18. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ? वैटिकन सिटी
  19. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ? भूमध्यसागर और लाल सागर
  20. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ? प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
  21. भारत के संघीय क्षेत्र ‘दादरा और नगर हवेली’ की राजधानी कौनसी है ? सिल्वासा
  22. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ? राजस्थान
  23. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ? 22 अप्रैल
  24. फूलों की घाटी किस राज्य में है ? उत्तराखंड में
  25. वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है ? जूबा
  26. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
  27. आईने अकबरी का लेखक कोन था ? अबुल फजल
  28. होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ? टेनिस
  29. देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ? चितरंजन दास
  30. अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है? 24
  31. भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी? राजा हरिश्चन्द्र
  32. सबसे छोटी हड्डी कौनसी है ? स्टेपिज़
  33. सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ? फीमर (जांघ की हड्डी )
  34. मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ? 639
  35. लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ? 120 दिन

No comments: