INS अरिहंत (पनडुब्बी)
* INS अरिहंत भारत की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी है
* INS अरिहंत के साथ ही भारत दुनिया का छठवां ऐसा देश बना जिसके पास परमाणु पनडुब्बी है
* INS अरिहंत परमाणु ऊर्जा और हथियार से लैस है
* INS अरिहंत की लंबाई 111 मीटर है
* INS अरिहंत की चौड़ाई 15 मीटर है
* INS अरिहंत 6000 टन वजनी है
* INS अरिहंत 100 चालक दल क्षमता वाला है
* INS अरिहंत 44 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गहराई में चलता है
* INS अरिहंत 300 मीटर तक समुद्री गहराई में कर सकता है सफर
* INS अरिहंत 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से समुद्र की सतह पर चलता है
* INS अरिहंत से 83 मेगावाट की परमाणु ऊर्जा मिलेगी परमाणु रिएक्टर में
* INS अरिहंत की प्रोजेक्ट की मंजूरी 1970 में मिली थी
* 1984 में डिजाइन और तकनीक पर अंतिम निर्णय के बाद INS अरिहंत का प्रोजेक्ट तैयार हुआ
* 1998 में प्राइवेट सेक्टर की मदद से INS अरिहंत का निर्माण शुरू हुआ
* 26 जुलाई 2009 को कारगिल विजय दिवस के मौके पर INS अरिहंत लॉन्च हुआ
* 2013 में INS अरिहंत परीक्षण के अंतिम चरण पहुंचा
* 2016 में INS अरिहंत के सभी परीक्षण पूरे हुए और यह नौसेना में शामिल होने को तैयार हो गया
* दीपावली के मौके पर नवंबर 2018 को यह सेना में शामिल हो गया
* रूस के RFS एप्रन नामक जहाज की मदद से INS अरिहंत को गहरे समुद्र में गोते लगवाएं गए थे
* INS अरिहंत USHUS और पंचेंडीय नामक अत्याधुनिक सोनार प्रणाली से लैस है इससे दुश्मनों की मिसाइलों पनडुब्बियों और बाधाओं पर नजर रखी जा सकती है साथ ही इससे पानी के भीतर संचार भी हो सकता है
* INS अरिहंत का निर्माण विशाखापत्तनम में हुआ
* INS अरिहंत 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से तैयार हुआ
* INS अरिहंत में चार ऊध्वोधर लांच ट्यूब भी लगे हैं
* INS अरिहंत में 750 किमी रेंज वाली 15 मिसाइलें दागने की क्षमता है
* INS अरिहंत मे बिना नजर आए गुपचुप हमले करने की क्षमता है
* INS अरिहंत जैसे दो और पनडुब्बियों के निर्माण जारी हैं
* INS अरिहंत में दो तरह की मिसाइलें लगी है
पहली K-15 SLBM और दुसरी K-4
No comments:
Post a Comment