Saturday, 29 February 2020

General Knowledge Daily Mcq



(1) मौर्य साम्राज्‍य की स्‍थापना किसने की।
(A) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य
(B) अशोक
(C) बिन्‍दुसार
(D) ये सभी
>> चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य।

(2) मौर्य साम्राज्‍य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्‍या था।
(A) तोल
(B) दीनार
(C) पण
(D) काकणी
>> पण।

(3) मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्‍द्र था।
(A) नालंदा
(B) त‍क्षशिला
(C) वैशाली
(D) उज्‍जैन
>> तक्षशिला।

(4) सांची का स्‍तूप किसने बनवाया ।
(A) गौतम बुद्ध
(B) खरगोन
(C) अशोक
(D) चन्‍द्रगुप्‍त
>> अशोक।

(5) श्री नगर की स्‍थापना किस मौर्य शासक ने की।
(A) दशरथ
(B) बिन्‍दुसार
(C) अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं
>> अशोक।

(6) कण्‍व वंश का संस्‍थापक कौन था।
(A) नारायण
(B) सुशर्मा
(C) वसुदेव
(D) भुमित्रि
>> वसुदेव।

(7) पुरूषपुर निम्‍नलिखित में से किसका दूसरा नाम है।
(A) पाटलिपुत्र
(B) पंजाब
(C) पेशावर
(D) पटना
>> पेशावर।

(8) चरक किसके राज-चिकित्सक थे ?
(A) अशोक
(B) चन्‍द्रगुप्‍त
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्‍क
>> कनिष्‍क।

(9) भारत में सर्वप्रथम स्‍वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई।
(A) कुषाण
(B) शक
(C) इण्‍डो-बैक्ट्रियन
(D) इनमें से कोई नहीं
>> इण्‍डो-बैक्ट्रियन।

(10) भारतीय रंगमंच में यवनिका का शुभरंभ किसने किया।
(A) यूनानियों ने
(B) पार्थियनों ने
(C) कुषाणों ने
(D) शकों ने
>> यूनानियों ने।

(11) चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे।
(A) अशोक
(B) कुमारगुप्‍त
(C) कनिष्‍क
(D) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य
>> कनिष्‍क।

(12) निम्‍नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्‍वर्ण मुद्राएँ चलाई थी।
(A) मौर्यो ने
(B) शुंगों ने
(C) ग्रीक वासियों ने
(D) कृषाण शासकों ने
>> कृषाण शासकों ने।

(13) शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज्‍य किया।
(A) कण्‍व
(B) गुप्‍त
(C) सातवाहन
(D) कुषाण
>> कण्‍व।

(14) किस चीनी जनरल ने कनिष्‍क को हराया था।
(A) पान यंत्र
(B) पेन चाऔ
(C) हो टी
(D) शी हुआंग टी
>> पेन चाऔ।

(15) भारतीयों के महान रेशम मार्ग किसने आरंभ कराया।
(A) कुमारगुप्‍त
(B) कनिष्‍क
(C) अशोक
(D) मोर्य
>> कनिष्‍क।

(16) प्राचीन भारत में निम्‍न में से किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्‍के चलाए।
(A) कुषाण
(B) सातवाहन
(C) शक
(D) इनमें से कोई नहीं
>> कुषाण।

(17) तमिल का गौरवग्रंथ जीवक चिन्तामणि किससे संबंधित है ?
(A) हिन्‍दू
(B) बौद्ध
(C) ईसाई
(D) जैन
>> जैन।

(18) निम्‍नलिखित राजवंशों में किसका उल्‍लेख संगम साहित्‍य में नहीं हुआ है।
(A) चोल
(B) चेर
(C) कदम्‍ब
(D) पाण्‍ड्य
>> कदम्‍ब।

(19) गुप्‍त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका।
(A) चन्‍द्रगुप्‍त
(B) स्‍कंदगुप्‍त
(C) समुद्रगुप्‍त
(D) इनमें से कोई नहीं
>> स्‍कंदगुप्‍त।

(20) गुप्‍त काल के सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन थे।
(A) बुद्ध
(B) शिव
(C) विष्‍णु
(D) सू्र्य
>> विष्‍णु।

No comments: