वसंत ऋतु
* वसंत ऋतु भारत की 6 प्रमुख ऋतुओं में से एक है
* वसंत ऋतु शीत ऋतु के बाद आता है
* भारत में वसंत ऋतु फरवरी-मार्च में प्रारंभ होता है
* ऐसा माना जाता है कि माघ महीने के शुक्ल पंचमी से वसंत ऋतु आरंभ होती है
* फागुन और चैत्र का महीना वसंत ऋतु का माना जाता है
* फागुन हिंदू कैलेंडर का अंतिम महीना होता है और चैत्र पहला
* वसंत ऋतु बहुत ही सुहानी ऋतु है इसमें चारों तरफ हरियाली होती है
* वसंत ऋतु में जलवायु सम होती है अर्थात न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी
* बसंत ऋतु के ऋतुओं का राजा कहा जाता है
* वसंत ऋतु में गुलाब गेंदा सूरजमुखी सरसों आदि के फूल बहुतायत में फूलते हैं
* हवा में फूलों की सुगंध और मादकता इस ऋतु को मनमोहक बनाती है
* इस ऋतु में पेड़ों की पुरानी पत्तियां झड़ने लगती है और नई कोमल पत्तियां होने लगती है
* वसंत ऋतु वनस्पति जगत के साथ ही प्राणी जगत को भी प्रभावित करता है
* कामदेव को बसंत का दूत माना जाता है
* पौराणिक कथाओं के अनुसार वसंत को कामदेव का पुत्र माना गया है
* गीता में भगवान कृष्ण ने कहा था कि ऋतुओं में मैं बसंत हूं
* इस ऋतु में मच्छर तथा अन्य हानिकारक कीटों का प्रकोप घट जाता है
* रबी की फसल इस ऋतु में लगभग पक जाती है
* बसंत पंचमी, शिवरात्रि और होली इस ऋतु के प्रमुख त्यौहार है
* इस ऋतु में सरस्वती की पूजा के साथ-साथ प्रेम के देवता कामदेव की प्रसन्नता की जाती है
* संगीत में एक राग का नाम बसंत राग है
* बॉलीवुड फिल्मों में बसंत ऋतु को प्रेम ऋतु माना जाता है
* फिल्मों में जब भी प्रेम का रंग दिखाया जाता है तो वसंत ऋतु का खूब सहारा लिया जाता है
No comments:
Post a Comment