Wednesday 12 February 2020

चार्ल्स डार्विन (वैज्ञानिक)

चार्ल्स डार्विन (वैज्ञानिक)
* चार्ल्स डार्विन एक महान प्रकृतिवादी वैज्ञानिक थे
* चार्ल्स डार्विन ने क्रमविकास के सिद्धांत को दुनिया के सामने रखा
* चार्ल्स डार्विन का जन्म 12 फरवरी 1809 को इंग्लैंड में हुआ था
* चार्ल्स डार्विन अपने माता पिता के पांचवे संतान थे
* चार्ल्स डार्विन एक बहुत ही पढ़े-लिखे और अमीर परिवार में पैदा हुए थे
* चार्ल्स डार्विन के पिता रावर्ड डार्विन एक जाने माने डॉक्टर थे
* चार्ल्स डार्विन जब 8 वर्ष के थे तभी उनकी माता का निधन हो गया था
* चार्ल्स डार्विन को 1817 में प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक ईसाई मिशनरी स्कूल में दाखिला किया गया
* चार्ल्स डार्विन के पिता उन्हें डॉक्टर  बनाना चाहते थे इसलिए वह उन्हें ट्रेनिंग देते थे
* 1825 में चार्ल्स डार्विन को एडिनबर्ग की मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला करवाया गया
* चार्ल्स डार्विन को मेडिकल में कोई ज्यादा रुचि नहीं थी वह हमेशा प्रकृति का इतिहास जानने की कोशिश करते थे
* 1827 में मेडिकल के आगे पढ़ाई करने के लिए चार्ज डार्विन को क्राइस्ट कॉलेज में दाखिला कराया गया
* क्राइस्ट कॉलेज के दौरान चार्ल्स डार्विन ने प्राकृति विज्ञान को भी ज्वाइन कर लिया था
* प्रकृति विज्ञान की साधारण अंतिम परीक्षा में चार्ल्स डार्विन 178 विद्यार्थियों में से दसवें नंबर पर थे
* चार्ल्स डार्विन कॉलेज में ही थे तभी उनकी प्रोफेसर जॉन स्टीवन से अच्छी दोस्ती हो गई थी
* प्रोफ़ेसर जॉन स्टीवन के कहने पर चार्ल्स डार्विन 1831 में HMS बीगल नाम के जहाज से शोध के लिए लंबी समुद्री यात्रा पर गए
* यात्रा के दौरान चार्ल्स डार्विन एक छोटे से केबिन के आधे भाग में गुजारा करते थे
* खोज कार्य के लिए चार्ल्स डार्विन को जगह-जगह पत्ते लकड़ियां पत्थर कीड़ों और जीवो की हड्डियां एकत्रित करनी पड़ी
* यात्रा के दौरान एक बार चार्ल्स डार्विन ने अपनी बोट को किनारे से दूर जाने से बचाया जिससे जहाज के कप्तान ने खुश होकर उस जगह का नाम Darwin Sound रख दिया
* यात्रा के बाद डार्विन ने पाया कि बहुत से पौधे और जीव की प्रजातियां एक जैसी थी बस उनमें थोड़ा सा फर्क था
* डार्विन ने 20 साल अध्ययन के बाद 1858 में क्रमविकास का सिद्धांत पेश किया
* डार्विन ने ही बताया कि मनुष्य के पूर्वज पहले बंदर थे
* 19 अप्रैल 1882 को चार्ल्स डार्विन का निधन हुआ
* 26 अप्रैल को उनके अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे
* चार्ल्स डार्विन अत्याचार के घोर विरोधी थे
* चार्ल्स डार्विन की शादी उनकी चचेरी बहन ईमा से हुई जिनसे कुल 10 संताने हुई

No comments: