Tuesday 11 February 2020

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 05 फरवरी 2020 को लोकसभा में राम मंदिर का पूरा प्लान बताया
* उन्होंने घोषणा की कि राम मंदिर के लिए बनने वाले ट्रस्ट का नाम 'श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' होगा
* इस ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे जिसमें से एक सदस्य दलित समुदाय होगा
* ट्रस्ट में शामिल किए जाने वाले लोगों में ऐडवोकेट के. पराशरण, कामेश्वर चौपाल, महंत दिनेंद्र दास और अयोध्या राज परिवार से जुड़े राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा जैसे नाम प्रमुख हैं
* लंबे समय तक चले अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया था
* कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन करे
* सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ट्रस्ट का गठन करते हुए केंद्र सरकार ने इसका नाम 'श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट रखा
* सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारत सरकार ने राजपत्र जारी कर कहा है कि विवादित स्थल के आंतरिक और बाह्य प्रांगण का कब्जा न्यास को सौंप दिया गया है
* साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार और ट्रस्ट स्कीम के तहत भूमि पर विकास कराएगा
* ट्रस्ट के नियमों के मुताबिक, इसमें 10 स्थायी सदस्य हैं, जिन्हें वोटिंग का अधिकार होगा। बाकी के पांच सदस्यों को वोटिंग का अधिकार नहीं है
* लगभग सभी सदस्यों के हिंदू होने की अनिवार्यता भी रखी गई है
* ट्रस्ट के स्थायी 9 सदस्य
> के परासरन - सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष का केस लड़ने वाले वकील
> कामेश्वर चौपाल - 1989 में राम मंदिर का शिलान्यास करने वाले दलित सदस्य
> स्वामी वासुदेवानंद जी महाराज
> जगद्गुरु माधवाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ जी महाराज - पीठाधीश्वर पेजावर मठ उडुपी कर्नाटक
> युगपुरुष परमानंद जी महाराज प्रमुख अखंड आश्रम हरिद्वार
> स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज पुणे
> विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र अयोध्या के राजपरिवार के वंशज
> डॉ अनिल मिश्रा अयोध्या के होम्योपैथिक चिकित्सक
> महंत दिनेंद्र दास अयोध्या के निर्मोही अखाड़े के प्रतिनिधि

No comments: