अंडर-19 विश्व कप
* बांग्लादेश अंडर-19 विश्व कप 2020 का नया विजेता बना है उसने फाइनल मैच में भारत को हराया है
* अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1988 में हुई थी
* इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 1988 के बाद 1998 में आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप आयोजित कराया था
* साल 2020 से पहले तक इस टूर्नामेंट के 12 सीजन खेले जा चुके हैं
* इन 12 सीजनों में से सबसे ज्यादा बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जिसने 2020 से पहले 4 अंडर 19 वर्ल्ड कप के खिताब जीते हैं
* भारतीय टीम ने अपना सबसे पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब साल 2000 में जीता था उस समय भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ थे
* भारत को अपने दूसरे खिताब के लिए 8 साल इंतजार करना पड़ा और साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत की अंडर 19 टीम ने दूसरा वर्ल्ड कप जीता था
* साल 2012 में एक बार फिर से भारतीय टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत मिली उस साल भारतीय टीम के कप्तान उनमुक्त चंद थे
* 2012 के बाद साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में एक बार फिर से भारतीय टीम विश्व विजेता बनी
* भारत के बाद सबसे ज्यादा अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है, जिसने 3 खिताब अपने नाम किए हैं
* ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान टीम का नाम तीसरे नंबर है, जिसने 3 अंडर 19 विश्व कप जीते हैं
* 1-1 U19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम ने जीती है
* List of Under 19 Cricket World Cup Winners
> 1988 - ऑस्ट्रेलिया
> 1998 - इंग्लैंड
> 2000 - भारत
> 2002- ऑस्ट्रेलिया
> 2004 - पाकिस्तान
> 2006 - पाकिस्तान
> 2008 - भारत
> 2010 - ऑस्ट्रेलिया
> 2012 - भारत
> 2014 - साउथ अफ्रीका
> 2016 - वेस्टइंडीज
> 2018 - भारत
> 2020 - बांग्लादेश
No comments:
Post a Comment