राजपथ (राजमार्ग)
* राजपथ राजधानी दिल्ली में स्थित एक शाही मार्ग है
* राजपथ पर ही 26 जनवरी को परेड का आयोजन होता है
* 1950 से लेकर 1954 ईस्वी तक परेड का आयोजन स्थल राजपथ नहीं था? इन वर्षों के दौरान 26 जनवरी की परेड का आयोजन क्रमशः इरविन स्टेडियम (अब नेशनल स्टेडियम), किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान में किया गया था
* 1955 से राजपथ 26 जनवरी की परेड का स्थायी आयोजन स्थल बन गया
* 1947 से पहले राजपथ को “किंग्सवे” के नाम से जाना जाता था
* यह पश्चिम में राष्ट्रपति भवन से विजय चौक होकर पूर्व में इण्डिया गेट होकर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम (नेशनल स्टेडियम) तक जाता है
* भारत के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में होने के साथ यह पेड़ों, तालाबों और हरे लॉन से दोनों ओर से घिरा है
* इसके दोनों ओर घास लगे सुन्दर मैदान आच्छादित हैं व एक एक झील साथ साथ चलती है, जो कि इसकी सुन्दरता में चार चाँद लगाती है
* यह मार्ग पश्चिम में रायसीना की पहाड़ी पर चढ कर भारत के राष्ट्रपति के आवास राष्ट्रपति भवन जाती है
* इसके दोनो ओर प्रशासनिक केन्द्र या सचिवालय उत्तरी खण्ड नार्थ ब्लॉक व दक्षिणी खण्ड साउथ ब्लॉक हैं
* राजपथ के आसपास की इमारतों का डिजाइन लुटयेन्स और हर्बर्ट बेकर नामक वास्तुकार ने बनाया था यह खूबसूरत मार्ग ब्रिटिश काल की देने है जिसे भारतीय सरकार द्वारा कुछ बदलाव के साथ सुरक्षित रखा गया है
* नार्थ ब्लॉक व साउथ ब्लॉक को केन्द्रीय सचिवालय भी कहते हैं
* नार्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय व गृह मंत्रालय के कार्यालय हैं
* साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय के कार्यालय हैं इनके साथ ही कुछ अन्य कार्यालय भी स्थापित हैं
* विजय चौक राजपथ का प्रथम चौक है यहाँ बीटिंग ऑफ रिट्रीट समारोह 29 जनवरी को प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है
* इंडिया गेट राजपथ का व दिल्ली का सबसे बड़ा व प्रमुख चौराहा है
* लोकप्रिय भारतीय राजनीतिज्ञों की शवयात्रा इसी सड़क से होकर गुजरती है
No comments:
Post a Comment