Saturday 1 February 2020

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी)

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी)
* भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है
* 26 जनवरी को ही 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था
* भारत का संविधान 2 साल 11 महीने 18 दिन में तैयार हुआ था यह विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है
* 26 जनवरी 1950 को ही डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिए थे
* 26 जनवरी को ही 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश हुकूमत से पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी
* गणतंत्र दिवस भारत के तीन राष्ट्रीय छुट्टियों में से एक है
* 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में विशेष परेड का आयोजन किया जाता है
* गणतंत्र दिवस चार दिवसीय समारोह है यह 26 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा अमर जवान ज्योति पुष्प अर्पण से शुरू होकर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के साथ संपन्न होता है
* गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं
* थल सेना और नौ सेना के जवान आजादी की लड़ाई में शहीद सैनिकों को 21 तोपों की सलामी देते हैं
* गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र, परमवीर चक्र, महावीर चक्र जैसे अन्य सम्मान दिए जाते हैं
* गणतंत्र दिवस पर सैन्य जीप में सवार विजेता राष्ट्रपति को सलामी देते हुए परेड की शुरुआत करते हैं
* सुरक्षा बल पुलिस होम गार्ड और एनसीसी की अलग-अलग रेजीमेंट मार्च निकालती है राष्ट्रपति उनके सलामी स्वीकार करते हैं
* राजपथ पर परेड में भारतीय सेना के तीनों विंग हिस्सा लेती है
* इस दिन अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलती है स्कूली छात्र नृत्य और संस्कृतिक प्रस्तुत करते हैं
* परेड के अंत में वायु सेना अपनी करतब दिखाती है
* 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है
* गणतंत्र दिवस पर देश के सभी राज्यों की राजधानियों में झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है
* गणतंत्र दिवस पर सरकारी अर्ध सरकारी निगम एवं प्रशासनिक कार्यालयों में झंडारोहण का कार्यक्रम होता है
* स्कूल एवं कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और विजेताओं को सम्मानित किया जाता है
* 26 जनवरी 1965 को हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया
* गणतंत्र दिवस राजपथ पर 1955 से आयोजित हो रहा है
* राजपथ परेड के पहले चीफ गेस्ट पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद थे
* 1957 से गणतंत्र दिवस पर बच्चों के लिए राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार भी दिया जाता है
* भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो थे
* 1961 में चीफ गेस्ट ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ थी
* 2015 में पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति चीफ गेस्ट थे बराक ओबामा
* 26 जनवरी 1963 को मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया
* 2016 में पहली बार किसी विदेशी सेना (फ्रांस) में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया
* 2018 में आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष चीफ गेस्ट है यह पहली बार था जब 10 मुख्य अतिथि थे

No comments: