Tuesday 18 February 2020

रामकृष्ण परमहंस (संत)

रामकृष्ण परमहंस (संत)
* रामकृष्ण परमहंस भारत के महान संतों में से एक थे
* रामकृष्ण परमहंस को स्वामी विवेकानंद अपना गुरु मानते थे
* रामकृष्ण परमहंस का जन्म 18 फरवरी 1836 को बंगाल के कमारपुकुर ग्राम में हुआ था
* रामकृष्ण परमहंस के पिता का नाम खुदीराम चट्टोपाध्याय और माता का नाम चंद्रमणि देवी था
* रामकृष्ण परमहंस के बचपन का नाम गदाधर था
* रामकृष्ण परमहंस काली माता के परम भक्त थे
* रामकृष्ण परमहंस का विवाह बाल्य काल में शारदा मणि से हुआ था
* रामकृष्ण परमहंस को संसारिक जीवन से कोई लगाव नहीं था
* रामकृष्ण परमहंस ने 17 वर्ष की अवस्था में घर त्याग दिया था
* इसके बाद वह काली माता के ध्यान में लीन होने लगे
* ऐसा माना जाता की उन्हें काली माता के साक्षात दर्शन हुए थे
* उनके शिष्य उन्हें ठाकुर के नाम से पुकारते थे
* 16 अगस्त 1886 को रामकृष्ण परमहंस के अपने शरीर त्याग दिए
* रामकृष्ण परमहंस ने सभी धर्मों की एकता पर जोर दिया था

No comments: