Tuesday, 4 February 2020

पंडित भीमसेन जोशी (गायक)

पंडित भीमसेन जोशी (गायक)
* पंडित भीमसेन गुरुराज जोशी शास्त्रीय संगीत के हिन्दुस्तानी संगीत शैली के सबसे प्रमुख गायकों में से एक है
* पंडित भीमसेन जोशी का जन्म 4 फरवरी 1922 को कर्नाटक के गडक जिले में हुआ था
* पंडित भीमसेन जोशी को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था
* वह किराना घराने के संस्थापक अब्दुल करीम खान से बहुत प्रभावित थे
* 1933 में वह गुरु की तलाश में घर से निकल पड़े अगले दो वर्षो तक वह बीजापुर, पुणे और ग्वालियर में रहे
* उन्होंने ग्वालियर के उस्ताद हाफिज अली खान से भी संगीत की शिक्षा ली लेकिन अब्दुल करीम खान के शिष्य पंडित रामभाऊ कुंडालकर से उन्होने शास्त्रीय संगीत की शुरूआती शिक्षा ली
* घर वापसी से पहले वह कलकत्ता और पंजाब भी गए इसके पहले सात साल पहले शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खान को भारत रत्न से अलंकृत किया गया था
* वर्ष 1937 में पंडित भीमसेन जोशी ने जाने-माने खयाल गायक थे
* उन्होंने सवाई गंधर्व से कई वर्षो तक खयाल गायकी की बारीकियाँ भी सीखीं
* उन्हें खयाल गायन के साथ-साथ ठुमरी और भजन में भी महारत हासिल की है
* पंडित भीमसेन जोशी का देहान्त 25 जनवरी 2011 को हुआ
* इन्हें 4 नवम्बर, 2008 को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया, जो कि भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है
* 'इन्हें भारत सरकार द्वारा कला  के क्षेत्र में सन 1985 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था
* पं॰ भीमसेन जोशी को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री समेत कई अलंकरण और सम्मान दिए जा चुके हैं

No comments: