Sunday 2 February 2020

निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण
* निर्मला सीतारमण मोदी सरकार में वित्त मंत्री हैं
* निर्मला का जन्म 18 अगस्त 1959 को मदुरै में हुआ था
* पिता नारायण सीतारमण रेलवे में थे और मां सावित्री हाउसवाइफ थी
* निर्मला ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज में अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है
* सीतारमण ने दिल्ली के जेएनयू से परास्नातक और एमफिल किया है
* निर्मला सीतारमण की परकाला प्रभाकर से जेएनयू में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी प्यार के बाद दोनों ने 1986 में शादी की
* निर्मला और प्रभाकर की बेटी पराकला वांगमयी है
* शादी के बाद निर्मला पति प्रभाकर के साथ रहने के लिए लंदन चली गई
* इन्होंने लंदन के रीजेंट स्ट्रीट में एक होम डेकोर स्टोर में सेल्स पर्सन का भी काम किया है
* इन्होंने कुछ दिनों तक बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के साथ भी काम किया
* शोध प्रबंधक के रूप में ऑडिट फर्म प्राइसवाटरहाउसकूपर्स में भी काम किया है
* 1990 के दशक की शुरुआत में निर्मला लंदन से भारत आई
* 2008 में वह भाजपा से जुड़ी और राजनीति में प्रवेश की
* 2 साल में ही वह सुषमा स्वराज के बाद पार्टी की दूसरी महिला प्रवक्ता बन गई
* वह टीवी पर बहस में भाजपा का जाना पहचाना चेहरा बन गई
* 2014 में मोदी सरकार में वह वित्त मंत्री बनी
* 2017 में उन्हें देश की रक्षा मंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ
* 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्री बनी
* पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण भारत की वित्त मंत्री बनने वाली दूसरी महिला है
* निर्मला सीतारमण लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री हैं
* सीतारमण राजनीति में आने से पहले हैदराबाद में सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी स्टडीज के उप निदेशक के रूप में कार्य किया
* 2003 से 2005 तक वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रही

No comments: