Tuesday 11 February 2020

प्रॉमिस (Promise)

प्रॉमिस (Promise)
* प्रॉमिस का अर्थ होता है वादा करना
* हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है
* प्रॉमिस डे वेलेंटाइन डे का पांचवा दिन होता है
* प्रेमी जोड़े इस दिन एक दूसरे से बहुत सारे वादे करते हैं
* वैलेंटाइन सप्ताह में प्रॉमिस डे को सबसे अहम माना जाता है
* प्रॉमिस डे के पहले टेडी बियर डे पड़ता है
* एक चीज पता होना चाहिए कि दूसरों से वादा करने से पहले खुद से वादा जरूर करें
* यह दिन दोस्तों को दोस्ती के लिए भी होती है
* अपने पार्टनर से हर रिश्तें को अहमियत देने का वादा करें ताकि आपका परिवार आपके दोस्त आपसे अलग ना हो
* वैसे तो हर दिन वादा किया जा सकता है पर इस दिन का खास महत्व होता है
* प्रॉमिस डे पूरे विश्व भर में सभी देशों में मनाया जाता है परंतु यह खासकर पश्चिमी देशों का त्यौहार है
* प्रेमियों द्वारा यह दिन बहुत ही सुंदर ढंग से मनाया जाता है
* बचपन के वादे सबसे क्यूट होते हैं और नेताओं के सबसे धोखेबाज
* अगर प्रॉमिस डे को वैलेंटाइन वीक से बाहर कर दिया जाए तो इसका अर्थ बहुत बड़ा होगा
* दुनिया वादों और दावों पर टिकी है जैसे
> बचपन में दूध पिलाने के लिए चीज दिलाने का वादा
> क्लास में टॉप करने पर मनपसंद चीज दिलाने का वादा
> खराब दिन को बदल कर अच्छे दिन लाने का वादा
> कल से शराब न पीने का वादा
> पैसे बचाने की वादा
* महाभारत की कहानी लापरवाही से किए गए वादों और उन्हें निभाने के जिद्द के पीछे सत्यानाश की कहानी सुनाती है
* शायरों की शायरी में वादा कम और टूटने के बात ज्यादा होती है

No comments: