18 Febuary 2020 Current Affairs || 18 फरवरी 2020 करंट अफेयर्स
18 Febuary 2020 Current Affairs || 18 फरवरी 2020 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में किसने भूषण पावर का अधिग्रहण किया है ? - JSW स्टील
2. हाल ही में किसने श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ समिति का वेब पोर्टल लांच किया है? - त्रिवेंद्र सिंह रावत
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है? - हरियाणा
4. हाल ही में कहाँ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा? - अहमदाबाद
5. हाल ही में विश्व पेंगोलिन दिवस कब मनाया गया है? - 15 फरवरी
6. हाल ही में कहाँ प्रवासी प्रजाति पर UN के COP-13 सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है? - गुजरात
7. हाल ही में बायो एशिया समिट 2020 का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ? - हैदराबाद
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक सप्ताह में केवल 5 पांच दिन कार्य करने का एलान किया है ? - महाराष्ट्र
9. हाल ही में बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने कौनसा पदक जीता है ? - कांस्य
10. हाल ही में FATF की बैठक कहाँ शुरू हयी है ? - पेरिस
11. हाल ही में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधत्व किसने किया है ? - एस जयशंकर
12. हाल ही में कितने राज्यों में कोरोनावायरस की जाँच के लिए विशेषज्ञों की टीम का गठन किया गया है ? - 05
Q. हाल ही में भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं ?
a. रतन टाटा b. राधाकिशन दमानी
c. मुकेश अंबानी d. इनमें से कोई नहीं
Answer of last video question......
Q. हाल ही में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2020 की मेजबानी कौन करेगा ?
a. पंजाब
b. लद्दाख
c. उत्तराखंड
d. इनमें से कोई नहीं
d. इनमें से कोई नहीं
No comments:
Post a Comment