#करेंट_अफेयर्स (18-02-2020)
• दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में जिस देश के पहलवान हिस्सा नहीं लेंगे- चीन
• हाल ही में ‘केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण’ (Central Administrative Tribunal) का अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्ली
• कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश और जिस राज्य के मेलघाट टाइगर रिज़र्व के निकटवर्ती क्षेत्रों में पाई जाती है- महाराष्ट्र
• हाल ही में आरबीआई ने जितने करोड़ रुपए की न्यूनतम भुगतान पूंजी के साथ खुदरा भुगतान प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करने वाली अखिल भारतीय ‘नई अम्ब्रेला इकाई’ स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है-500 करोड़ रुपए
• प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने हाल ही में घोषणा कि जिस केन्द्र शासित प्रदेश को जल्दी ही केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के दायरे में लाया जाएगा- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
• सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के लिए जितने वार्ताकारों को नियुक्त किया है- तीन
• हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने मुगल बादशाह शाहजहां के जिस बेटे की दिल्ली में कब्र खोजने हेतु पुरातत्व विभाग का पैनल गठित किया है- दारा शिकोह
• विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में अटल भूजल योजना के लिए जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये-450 मिलियन डॉलर
• राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर जितने साल का बैन लगा दिया है- चार साल
• साख निर्धारण और बाजार अनुसंधान कंपनी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-5.4 प्रतिशत
No comments:
Post a Comment