Saturday, 18 January 2020

TEST YOUR KNOWLEDGE

15 जनवरी भारत मौसम विज्ञान विभाग का स्थापना दिवस है। आईएमडी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

I. विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने आईएमडी की 5 वेधशालाओं को एक सदी से अधिक समय तक लंबे समय तक अवलोकन करने वाले स्टेशन के रूप में मान्यता दी।

II. आईएमडी ने एक मोबाइल ऐप वर्षा विकसित किया है - जो स्थानीय भाषाओं में किसानों को स्थान, फसल और पशुधन-विशिष्ट मौसम आधारित कृषि सलाह प्रदान करता है।

III. आईएमडी का मुख्यालय कोलकाता में है

उपरोक्त कथनों में से कौन सा / से सही है?

केवल I
I और II
I और III
उपरोक्त में से कोई नहीं
👍👍👍

No comments: