👉केंद्र ने माइकल पात्रा को आरबीआई का नया डिप्टी गवर्नर किया नियुक्त
🔥 केंद्र सरकार ने माइकल देवव्रत पात्रा को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वह वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें समय से 6 महीने पहले इस्तीफा देने वाले डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के स्थान पर नियुक्त किया गया है। माइकल देवप्रभा पात्रा 3 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी-गवर्नर होंगे।
🔥 भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो और एम के जैन हैं।
🔥 RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.
No comments:
Post a Comment