Wednesday, 22 January 2020

इमोजी (Emoji)

इमोजी (Emoji)
* इमोजी सबसे तेजी से बढ़ती भाषाओँ में से एक हो गया है
* Emoji दो सब्दों का समाहार है E और Moji
* जापानी भाषा में E का मतलब होता है “picture” और Moji का मतलब होता है “character”
* इसे pictorial message भी कहा जाता है
* ये अभी के ही recent invention है
* दुसरे शब्दों में कहें तो इमोजी एक प्रकार का visual representation होता है emotion, object या symbol का
* इमोजी को आप modern communication apps जैसे की smartphone की text messaging या social networking apps जैसे Facebook, Instagram, Twitter, और Snapchat में देख सकते हैं
* अपने App में अगर आपको Emotions की library को access करना है तब आपको अपने keyboard में smiley face icon को बस tap करना होता है
* ये short भी होता है और users का mood भी व्यक्त कर देता है
* इमोजी को सबसे पहले बनाने वाले हैं Shigetaka Kurita जिन्होंने की सन 1999 में इसे Japanese User Base के लिए ही बनाया था
* दुनिया का सबसे पहला इमोजी बहुत ही simple था — जिसमें केवल 12 pixels by 12 pixels का इस्तमाल हुआ था और बनाने के लिए Shigetaka Kurita ने manga art और kanji characters से प्रेरणा ली थी
* अंतरास्ट्रीय स्थर में सर्वप्रथम इमोजी को Apple Inc. ने अपने iPhones में इस्तमाल किया. पहले वो इस feature को केवल japanese customers को आकर्षित करने के लिए शामिल किया था, लेकिन सभी users को इस feature के विषय में पता चल गया और लोगों ने इसे ज्यादा पसंद भी किया. इसलिय बाध्य होकर company को इसे officially declare करना पड़ा
* इमोजिपिडिया के संस्थापक जेरेमी बर्ज ने 2014 में विश्व इमोजी दिवस मनाने का निर्णय लिया, उसके बाद 17 जुलाई विश्व इमोजी दिवस को वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा
* सबसे ज्यादा हँसते हुए और हँसते-हँसते आँखों में आंसू आ जाने वाली इमोजी का उपयोग लोगों द्वारा किया जाता है
* आपको अपनी व्यक्तिगत इमोजी बनाने के लिए कई विकल्प है, जिनमे से सबसे शानदार एप्प है मेकइमोजी, जो कि बिल्कुल मुफ़्त है
* समय के साथ इमोजी और भी शक्तिशाली होता जायेगा, क्योंकि लोगों में इमोजी का सनक बहुत ज्यादा है जो बढ़ती ही जा रही है. इमोजी एक उभरती हुई भाषा है जो जल्द ही वैश्विक उपयोग में अंग्रेजी के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकती है

No comments: