Wednesday, 22 January 2020

कैलेंडर (Calendar)

कैलेंडर (Calendar)
* कैलेंडर समय की गणना करने का एक व्यवस्थित साधन है
* कैलेंडर में हम दिन महीने और साल की गणना करते हैं
* कैलेंडर में 12 महीने या 365 दिनों की कहानी होती है
* रोम शासक जुलियस सीजर ने ईसा पूर्व 7 वीं सदी से चले आ रहे रोमन कैलेंडर में सुधार करने पर ध्यान दिया और 46वें ईसा पूर्व में 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत की
* हर चौथे साल फरवरी में 1 अतिरिक्त दिन जोड़ने का आदेश भी 46वें ईसा पूर्व से ही शुरु की गई थी
* 1570 में पोप ग्रेगोरी 13वें ने खगोलविद क्रिस्टोफर क्लावियस की मदद से एक नया कैलेंडर तैयार किया जिसे ग्रेगोरियन कैलेंडर कहां गया और 1582 में इसे लागू किया गया
* ग्रेगोरियन कैलेंडर जिसे ईसा कैलेंडर कहा जाता है पूरी दुनिया में सर्वमान्य है
* 12 माह का 1 साल और 7 दिन का 1 सप्ताह रखने का प्रचलन विक्रम संवत से शुरू हुआ
* विक्रम संवत की शुरुआत 57 ईसवी पूर्व में हुई
* 78 ईस्वी में शक संवत आरंभ हुआ
* सितंबर 1752 में 2 सितंबर के बाद अगला दिन 14 सितंबर था
* हिंदू कैलेंडर का पहला महीना चैत्र कहलाता है
* हिंदू कैलेंडर के अनुसार महीनों को 15- 15 दिन के दो भागों में बांटा गया है पहले भाग को शुक्ल पक्ष और दूसरे भाग को कृष्ण पक्ष कहते हैं
* ईसा कैलेंडर के अनुसार सामान्यतया चैत्र की प्रतिपदा 22 मार्च को पड़ती है और लीप वर्ष में 21 मार्च को
* हिब्रू और इस्लामी कैलेंडर चंद्रमा की गति पर आधारित है
* इस्लामी या हिजरी (अरबी) वर्ष में 12 मास एवं 354 या 355 दिन होते हैं
* उत्तर कोरिया अपना अलग से कैलेंडर बनाया हुआ है
* भारतीय पद्धति में दिन को चार पहर में बांटा गया है इसके साथ ही
> समय की न्यूनतम इकाई पल होती है
> ढाई पलों की एक घटिका और 
> सात घटिका का 1 दिन होता है
> 7 दिनों का 1 सप्ताह
> 30 दिनों का एक माह
> 12 माह का एक वर्ष
* भारतीय पद्धति में चार युग माना गया है सतयुग त्रेतायुग द्वापरयुग और कलयुग
* माया कैलेंडर मेक्सिको से विकसित हुई जिसमे 20-20 दिनों के 18 महीने होते थे और 365 दिन पूरा करने के लिए 5 दिन अतिरिक्त जोड़े जाते थे
* भारत की तरह चीन ने भी ग्रेगोरियन कैलेंडर अपना लिया लेकिन फिर भी वहां छुट्टियां त्यौहार और नव वर्ष आदि चीनी कैलेंडर के अनुसार ही मनाए जाते हैं
* जनवरी का नाम रोमन देवता जेनस के नाम पर पड़ा है
* फरवरी का संबंध लैटिन के फैबरा से है जिसका अर्थ है शुद्धि की दावत देते थे
* रोमन देवता मार्स के नाम पर मार्च महीने का नामकरण हुआ
* अप्रैल की उत्पत्ति लैटिन शब्द एस्पेरायर से हुई
* मई का नाम रोमन देवता मरकरी की माता मइया के नाम रखा गया
* लैटिन शब्द जेंस के आधार पर जून का नामकरण हुआ
* राजा जूलियस सीजर के नाम पर जुलाई रखा गया
* जूलियस सीजर के भतीजे आगस्टस सीजर के नाम पर अगस्त रखा गया
* रोम में सितंबर को सेप्टेंबर कहा जाता था
* लैटिन आक्ट के आधार पर अक्टूबर पड़ा
* नवंबर नोवेम्बर से बना
* दिसंबर डेसेंबर से बना

No comments: